liquor
(File Photo)

    Loading

    पिंपरी : राज्य के आबकारी (एक्साइज) विभाग ने 59 लाख 60 हजार 400 रुपए की विदेशी शराब (Foreign Liquor) की बड़ी खेप (Consignment) जब्त की है। गोवा राज्य में बनी और केवल गोवा राज्य (Goa State) में बेची जाने वाली यह विदेशी शराब ले जाने वाले दो कंटेनरों (Two Containers) में भरकर ले जा रहे, दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। रविवार को सोमाटाने फाटा और तलेगांव टोलनाका में ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। गिरफ्तार (Arrested) किए गए आरोपी जयकिसान धिमाराम ढाका और सुजानाराम जियाराम बिश्नोई (दोनों बाड़मेर, राजस्थान) हैं।

    इस कार्रवाई के बारे में एक्साइज विभाग के पिंपरी-चिंचवड के उपाधीक्षक युवराज शिंदे से मिली जानकारी के अनुसार राज्य के आबकारी विभाग को सूचना मिली थी, कि आरोपी शराब की बड़ी खेप लेकर पुणे-मुंबई हाईवे पार करने जा रहा है। इसी के तहत मुंबई-बैंगलोर हाईवे पर सोमाटने फाटा बाईपास और तलेगांव टोलनाका में ट्रैप लगाया गया। संदेह के आधार पर दो कंटेनरों रोककर उनकी जांच की गई। दोनों कंटेनर में मिलाकर 59 लाख 60 हजार 400 रुपए  की विदेशी शराब का स्टॉक मिला, ऐसा शिंदे ने बताया।

    इन धाराओं के तहत की गई कार्रवाई

    जब्त की गई शराब की खेप में मैकडॉल नंबर 1 व्हिस्की, टुबर्ग स्ट्रोग बीयर, आइस मैजिक वोदका, एंड्रियल वोदका, रॉयल ब्लू व्हिस्की सहित विदेशी शराब के कुल 1006 बॉक्स एकत्र किए गए थे। कुल 87 लाख 60 हजार 400 रुपए की शराब और दोनों वाहन जब्त किए गए। इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ महाराष्ट्र निषेध अधिनियम, 1949 की धारा 65 (ए) (ई), 81, 83 और 90, 103 और 108 के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई संजय सराफ, निरीक्षक, राज्य आबकारी विभाग, तलेगांव दाभाड़े, उप निरीक्षक बीएस घुघे, एमआर राठौड़, दीपक सुपे और स्वाति भरने, स्टाफ भागवत राठौड़, अक्षय मेहत्रे, राहुल जौंजाल, रसूल कादरी, चंद्रकांत नाइक, सूरज घुले, मुनकुंड पोटे, जयराम काचरा के समावेश वाली टीम ने की।