PCMC

    Loading

    पिंपरी: बड़ी हाउसिंग सोसाइटियों का गीला कूड़ा उठाना बंद करने को लेकर आग्रही रही पिंपरी-चिंचवड महानगरपालिका (Pimpri-Chinchwad Municipal Corporation) ने अब 1 अप्रैल से गीले, सूखे और घरेलू खतरनाक कचरे को अलग करने के लिए 60 रुपए प्रति माह और 720 रुपए प्रति वर्ष शुल्क (Fee ) लेना तय किया है। वहीं अन्य प्रतिष्ठान 90 रुपए से 200 रुपए मासिक शुल्क लिया जाएगा। यह राशि संपत्ति कर के बिल (Property Tax Bill) में परिलक्षित होगी, जिससे पिंपरी-चिंचवड महानगरपालिका को सालाना 74 करोड़ रुपए से अधिक की राशि मिलेगी।

    सरकार के निर्णय के अनुसार, महानगरपालिका प्रशासन ने अपील की थी कि प्रतिदिन सौ किलो से अधिक कचरा पैदा करने वाली सोसायटियां गीले कचरे के लिए खुद प्रोसेसिंग प्लांट लगाएं। अधिकांश सोसाइटियों ने इस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। हालांकि, चूंकि सूखा कचरा महानगरपालिका के माध्यम से ही एकत्र किया जाना है, इसके लिए सर्विस चार्ज 1 अप्रैल से देना होगा। यह 2023-24 के वार्षिक संपत्ति कर बिल से लगाया जाएगा। इसमें आवासीय फ्लैटों के साथ व्यावसायिक, मिश्रित, औद्योगिक प्रतिष्ठान शामिल हैं।

    कूड़ा संकलन के लिए देने होंगे इतने रुपए

    महानगरपालिका के पास पांच लाख 93 हजार 805 संपत्ति दर्ज है। इसमें आवासीय संपत्ति पांच लाख सात हजार 254 है। गैर आवासीय, औद्योगिक, मिश्रित सहित 74 हजार 482 संपत्तियां दर्ज हैं। कूड़ा संकलन के लिए आवासीय फ्लैटों के लिए 60 रुपए, दुकानों, क्लीनिकों के लिए 90 रुपए, शो-रूम, गोदाम, रेस्टोरेंट को 160 रुपए, लॉज और होटलों को 200 रुपए, क्लीनिक, अस्पताल के लिए 160 से 240 रुपए, शैक्षिक, धार्मिक संस्थानों, सरकारी-अर्द्धसरकारी कार्यालयों के लिए 120 रुपए, मंगल कार्यालयों, मॉल, थिएटर के लिए 2,000 रुपए और फेरीवालों से कचरा वर्गीकरण के लिए 180 रुपए प्रति माह लेना तय किया गया। इन सभी को देखते हुए औसतन 421 रुपए प्रति माह और 5 हजार 52 रुपए प्रति वर्ष देना होगा।

    ऐसी होगी संभावित आय

    • निवासी संपत्ति : 36,52,22,880
    • व्यापारी और अन्य संपत्ति : 37,62,83,064
    • कुल आय : 74,15,05,944 रुपए

    आवासीय संपत्ति शुल्क एक नज़र में

    • आवासीय संपत्ति : 5,07,254
    • कचरा शुल्क प्रति माह: 60 रुपए
    • वार्षिक शुल्क: 720 रुपए
    • कुल वार्षिक शुल्क : 36,52,22,880 रुपए

    अनुमानित कूड़ा संग्रह लागत

    • कचरा संग्रह वाहन: 421 (घंटागाड़ियां और अन्य)
    • प्रति दिन अपशिष्ट उत्पादन: 1100 टन (औसत)
    • शहर की जनसंख्या: 27 लाख (लगभग)
    • कचरा परिवहन की वार्षिक लागत: 110 करोड़ रुपए (लगभग)