Yerawada Central Jail
File Photo

Loading

पुणे. हत्या के प्रयास मामले में गिरफ्तार पूर्व विधायक हर्षवर्धन जाधव (Former MLA Harshvardhan Jadhav ) को 18 दिसंबर तक की पुलिस कस्टडी (Police custody) सुनाई गई थी. अब उन्हें न्यायालयीन हिरासत में येरवड़ा जेल (Yerwada Jail) भेज दिया गया है. बचाव पक्ष के वकील जहीरखान पठान ने सुनवाई के बाद पत्रकारों को यह जानकारी दी. 

उन्होंने कहा कि हर्षवर्धन जाधव को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. इसके साथ ही इस मामले में महिला आरोपी को पुलिस ने फरार बताया था. उसे गुरुवार को अंतरिम जमानत दी गई है. इसलिए वह फरार नहीं है और यहीं है.

जांच अधिकारी ने मांगा समय

उन्होंने कहा कि जाधव की पुलिस कस्टडी शुक्रवार को  पूरी हो गई. जिसके बाद सुनवाई हुई. जिसमें पुलिस कस्टडी की मांग की गई, लेकिन उन्हें न्यायिक कस्टडी सुनाई गई. इसके बाद हमने जमानत के लिए अर्जी लगाई है. कोर्ट ने सरकारी वकील और इंवेस्टिगेशन ऑफिसर को अपना पक्ष रखने के लिए कहा. इस पर उन्होंने कहा कि यह मामला गंभीर है, इसलिए पक्ष रखने के लिए कुछ समय दिया जाए. कोर्ट ने कहा कि यदि कोर्ट में अपना पक्ष नहीं रखा तो जमानत की अर्जी पर सुनवाई की जाएगी.