Fraud
Pic: Social Media

    Loading

    पुणे: युवक ने अपना क्रेडिट कार्ड (Credit Card) बंद करने का फैसला किया। इसके लिए उन्होंने कस्टमर केयर नंबर (Customer Care Number) सर्च किया, एप (App) को डाउनलोड करके और फोन से बताए अनुसार अपना पासवर्ड (Password) बदलकर एक साइबर ठग ने उसके खाते से 1 लाख 69 हजार रुपए निकाल लिए।

    खराड़ी निवासी 44 वर्षीय युवक ने चंदन नगर थाने (Chandan Nagar Police Station) में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार युवक के घर में रहने के दौरान आईसीआईसीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड बंद करना था, इसके लिए बैंक कस्टमर केयर नंबर की तलाश कर रहा था। फिर उसे एक मोबाइल नंबर से कॉल आया। उसने युवक से एनीडेस्क एप और एसबीआई बैंक दोनों एप डाउनलोड करने को कहा।

    खाते से एक लाख से अधिक रुपए निकाले

    एप डाउनलोड करने के बाद उसने युवक से एप का पासवर्ड बदलने के लिए कहा। जिसके बाद युवक के खाते से  1 लाख 69 हजार रुपए निकल गए। युवक ने सबसे पहले साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उसके बाद यह चंदन नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस उप निरीक्षक काले  मामले की जांच कर रहे हैं।