Thieves targeted ATM in Thane, Maharashtra, took away one lakh rupees
Representational Pic

    Loading

    पिंपरी: एटीएम सेंटर (ATM Center) में पैसे निकालने के लिए जाने पर एटीएम कार्ड (ATM Card) गिर गया तो वहां एक अनजान शख्स ने उठाने के बहाने से कार्ड (Card) बदल दिया। इसके बाद उस कार्ड से करीबन डेढ़ लाख रुपए निकालकर धोखाधड़ी (Fraud) की। एसबीआई बैंक के गवलीमाथा भोसरी स्थित एटीएम सेंटर में यह घटना घटी। 

    इस बारे में शिवाजी काशीनाथ संगमे (44) ने एमआईडीसी भोसरी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। तदनुसार एक अनजान शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

    पुलिस कर रही मामले की जांच

    पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, वादी पैसे निकालने के लिए गवलीमाथा भोसरी स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम सेंटर गया था। इसी दौरान उनका एटीएम कार्ड गिर गया। एक अजनबी ने कार्ड का आदान-प्रदान किया और संगमे को दे दिया। उसके बाद अजनबी ने संगमे के एटीएम कार्ड के जरिए विभिन्न एटीएम से 1 लाख 43 हजार 297 रुपए निकाले और संगमे के साथ धोखाधड़ी की। एमआईडीसी भोसरी पुलिस जांच कर रही है।