Fraud
Representational Pic

    Loading

    पिंपरी: फर्जी कागजात (Fake Documents) जमा कर एक बैंक (Bank) से 65 लाख रुपए का कर्ज ( Loan) लेकर धोखाधड़ी (Fraud) किए जाने की घटना पिंपरी-चिंचवड (Pimpri-Chinchwad ) में सामने आयी है। यह धोखाधड़ी फर्जी स्टेटमेंट बनाकर साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank) से 65 लाख रुपए का आय बंधक ऋण लेकर किया गया।

    इस बारे में सौम्या नायर, प्रबंधक, साउथ इंडियन बैंक लिमिटेड, वाकड शाखा द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है। इसके अनुसार वाकड पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की पहचान स्वप्निल भूमिकर (भूमकर बस्ती, हिंजवड़ी, वाकड, पुणे निवासी) के रूप में हुई है। इस मामले का दूसरा आरोपी वाकाड थाने में दर्ज दूसरे मामले में न्यायिक हिरासत में है।

     फर्जी बैंक स्टेटमेंट दिए गए थे

    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने 5 फरवरी 2018 से अब तक की साजिश रचकर स्वप्निल भूमकर के दो फ्लैट-फ्लैट नंबर 401, 404, अथर्व गैलेक्सी, चौथी मंजिल, भुमकर चौक के पास, वाकड को गिरवी रखकर साउथ इंडियन बैंक से 65 लाख रुपए ठग लिए। इसके लिए 1 अक्टूबर 2016 से 27 दिसंबर 2017 के बीच एक्सिस बैंक बचत खाते के फर्जी बैंक स्टेटमेंट दिए गए थे। इस मामले में वाकड पुलिस ने धारा 406, 420, 465, 467, 468, 471, 34 के तहत मामला दर्ज किया है।