महाराष्ट्र के श्रमिकों और छात्रों के लिए मुफ्त बसें

Loading

देव गिल फाउंडेशन का आयोजन  

पुणे. टॉलीवुड अभिनेता देव गिल (भाग मिल्खा भाग, मगधीरा फेम) ने महाराष्ट्र में प्रवासी श्रमिकों और छात्रों को उनके गृहनगर में स्थानांतरित करने में मदद करने के लिए देव गिल फाउंडेशन के तहत पहल की. इस पहल के पहले चरण में देव गिल फाउंडेशन द्वारा अपनी लागत पर दो बसें चलाई गई. जिसमें 50 लोगों को उनके घर भेजा गया. इन दोनों बसों को विदर्भ और मराठवाड़ा भेजा गया. आने वाले वक्त में देवगिल फाउंडेशन और लोगों को घर भेजने के लिए इस तरह की पहल का आयोजन करेगा.

इस अवसर पर तहसीलदार  तृप्ति कोलते पाटिल, डिप्टी कलेक्टर संतोष कुमार, औंधा तलाठी मुजीब शेख, डीसीपी पुणे पूर्णिमा गायकवाड़, एसीपी लक्ष्मण बोराते, पीआई औंध माया देवर, शशिकांत कांबले संस्थापक अध्यक्ष अम्बेडकर समिति और देव गिल फाउंडेशन के सदस्य उपस्थित थे.