thief
File Photo

    Loading

    पिंपरी: पिंपरी-चिंचवड पुलिस (Pimpri-Chinchwad Police) आयुक्तालय की सीमा में चोरी (Theft) की वारदातें बढ़ गई हैं। तलेगांव दाभाड़े, एमआईडीसी भोसरी, वाकड और निगडी पुलिस थाने की सीमाओं में चार चोरी हो चुकी है। इन चारों मामलों में 11 लाख 73 हजार 20 रुपए की चोरी हो गई है। इन घटनाओं को लेकर संबंधित पुलिस थानों में मामला दर्ज (Case Registered) किया गया।

    एक मामले में महेश विष्णु अगले (37) ने तलेगांव दाभाडे थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इसके अनुसार शनिवार की शाम साढ़े पांच बजे से रविवार सुबह 6.30 बजे तक अज्ञात चोरों ने वादी के घर में सेंध लगाई। चोरों ने घर से नकदी, सोना, चांदी के जेवर, मोबाइल फोन, चार लाख रुपए के बिजली के सामान की चोरी कर ली। तलेगांव दाभाडे पुलिस मामले की जांच कर रही है।

     भोसरी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज 

    दूसरे मामले में मारुति नाथूराम खानजोड़े (30) ने एमआईडीसी भोसरी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। अज्ञात चोरों ने एमआईडीसी भोसरी में वीआईपी चौक के पास बसवेश्वर कॉम्प्लेक्स स्थित दो बिजली संयंत्रों से 60,000 रुपए मूल्य का 1,200 लीटर तेल चुरा लिया। एमआईडीसी भोसरी पुलिस जांच कर रही है।

    बाइक और नकदी लेकर फरार 

    अन्य एक मामले में पिंपरी निवासी विजयकुमार गोपीराम रमनानी (57) ने वाकड थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जोबिन थॉमस (43) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपी जोबिन वादी के लिए कार्यरत है। उन्होंने अंबेगांव, हंदवाड़ी, हडपसर, उरुलीकंचन के उधारकर्ताओं से 5 लाख 98 हजार 720 रुपए की वसूली की। आरोपी इस्तेमाल के लिए दी गई बाइक और नकदी लेकर फरार हो गया। वाकड पुलिस जांच कर रही है।

    गहने, नगदी कर लिए चोरी 

    चोरी की एक अन्य घटना को लेकर सुनीता दिनेश जायसवाल (61) ने निगडी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। वादी शिर्डी में पीएमपीएमएल बस से यात्रा कर रहे थे। जब वादी निगडी बस स्टैंड पर उतर रहा था, तभी अज्ञात चोरों ने भीड़ का फायदा उठाकर वादी और पूजा भोसले के जेवर चोरी कर लिए।  चोरों ने मंगलसूत्र, सोने की चूड़ी, मोबाइल फोन, नकदी और दस्तावेजों सहित कुल 1 लाख 10,300 रुपए की चोरी कर ली। निगडी पुलिस जांच कर रही है।