Ashwini Jagtap

    Loading

    पिंपरी: चिंचवड विधानसभा (Chinchwad By-Election) से बीजेपी (BJP) के विधायक लक्ष्मण जगताप (MLA Laxman Jagtap)  के निधन के बाद उनकी पत्नी अश्विनी ने इस निर्वाचन क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव में बीजेपी से उम्मीदवारी दाखिल की। नामांकन अर्जी के साथ अश्विनी जगताप (Ashwini Jagtap) ने जो हलफनामा संलग्न किया है, उसके अनुसार वह और उनके पति करोड़पति हैं। हालांकि फिर भी उनमें से किसी के पास अपना वाहन नहीं है। अश्विनी जगताप 10वीं पास हैं, उनकी खेतीबाड़ी और व्यवसाय है। दोनों के पास कुल 32 करोड़ रुपए की संपत्ति है।

    अकेले अश्विनी जगताप की कुल संपत्ति 13 करोड़ रुपए हैं, जबकि उनके पति के पास 18 करोड़ की संपत्ति है। हालांकि, अश्विनी की चल संपत्ति (11 करोड़ रुपए) उनके पति की चल संपत्ति (साढ़े पांच करोड़ रुपए) से ज्यादा है। उनकी चल संपत्ति में सोना-चांदी, 2 करोड़ 22 लाख 61 हजार 383 रुपए के गहने  शामिल हैं। हालांकि, अचल (कृषि, गैर-कृषि भूमि, भवन) संपत्ति उनके पति दिवंगत लक्ष्मण जगताप के पास ज्यादा हैं। स्व. जगताप के पास 13 करोड़ रुपए और अश्विनी के पास 3 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति हैं।

    इतने लाख की है एफडी

    स्व. लक्ष्मण जगताप के पास एक 78 हजार की विदेशी पिस्टल और एक रिवाल्वर है। अश्विनी जगताप के बैंक बैलेंस (बचत खाते, एफडी) 27 लाख रुपये हैं, जबकि उनके पति के खाते में पौने चार करोड़ रुपये हैं। अश्विनी के पास साढ़े सात लाख रुपये की कृषि भूमि और 53 करोड़ रुपये की गैर-कृषि भूमि है, जबकि उनके पति के पास साढ़े तीन करोड़ रुपए की कृषि भूमि और पौने सात करोड़ रुपए की गैर-कृषि भूमि है। उन पर अपनी ही फर्म चंद्ररंग डेवलपर्स के 12 लाख रुपए बकाया हैं, जबकि उनके पति के ऋण की राशि 56 करोड़ रुपए है, जो उन्हें अपने ही भाइयों, शंकर और विजय जगताप को चुकानी हैं।