corona
File Photo

    Loading

    पुणे: पुणे (Pune) ने पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Corona Virus) के 412  नए मामले दर्ज किए गए है। जिसके बाद सक्रिय मामलो की संख्या बढ़कर 1,799 हो गई है। पुणे नगर निगम  (Pune Municipal Corporation ) ने यह जानकारी दी। 

    पुणे नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को दिन में 6,944 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिनमें से 5.93 फीसदी लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए। वहीं अच्छी बात यह रही की आज 95 मरीज कोरोना से मुक्त हुए है। बता दें कि, शहर में 25 दिसंबर से पिछले छह दिनों में 827 नए सक्रिय मरीज जुड़े हैं। वहीं, दो लोगों की मौत हो गई है और ये दोनों पुणे के बाहर के हैं।

     शहर में अब तक 38 लाख 65 हजार 113 लोगों की जांच की जा चुकी है। इनमें से 5 लाख 10 हजार 218 लोग कोरोरनाग्रस्त पाए गए। जिसमें से 4 लाख 99 हजार 303 लोग कोरोना से मुक्त हो चुके हैं। कोरोना के बजह से शहर में अब तक  9,116 लोगों की मौत हो चुकी है।