Indore-Daund Express

    Loading

    पुणे. मुंबई-पुणे रेलवे ट्रैक पर लोनावाला रेलवे स्टेशन (Lonavala Railway Station) पर सोमवार सुबह करीब 8 बजे एक ट्रेन डिरेल (Derail) हो गई। लोनावाला रेलवे स्टेशन पर इंदौर-दौंड एक्सप्रेस (Indore-Daund Express) के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। गनीमत रही कि हादसे में किसी प्रकार की कोई जानमाल की हानि नहीं हुई। 

    कुछ समय बाद ही ट्रेन को दौंड के लिए रवाना कर दिया गया। थोड़ी समय के लिए आवागमन रूक गया था पर 11 बजे तक सब सुचारू हो गया था।  

    जानमाल की हानि नहीं

     

     

    मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार के मुताबिक, इंदौर-दौंड एक्सप्रेस सोमवार सुबह आठ बजे लोनावला रेलवे स्टेशन में प्रवेश कर रही थी कि ट्रेन के आखिर के दो डिब्बे डी-3 और डी-4 पटरी से उतर गए। इस वजह से मुंबई और पुणे के बीच सभी यातायात कुछ समय के लिए बाधित हो गई थी। रेलवे की ओर से कोचों को पटरी पर लाने का काम युद्धस्तर पर किया गया। ट्रेन को दौंड के लिए रवाना कर दिया गया है।