hamla

    Loading

    पिंपरी: शादी (Wedding) की बारात में डांस (Dance) करते समय धक्का लगने से नाराज होकर दो लोगों पर चाकू और कोयते से वार कर जानलेवा हमला (Attack) किया गया। यह घटना पिंपरी-चिंचवड (Pimpri-Chinchwad) से सटे खेड़ के चोरघेवाड़ी में  हुई। इस मामले में चाकन पुलिस (Chakan Police) ने दोनों को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है।

    इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दत्तात्रेय रामभाऊ चोरघे (27) और कृष्णा रामभाऊ चोरघे (26) (दोनों निवासी चोरघेवाड़ी, खेड़, पुणे) शामिल हैं। उनके खिलाफ खेड़ के चोरघेवाड़ी निवासी समीर लक्ष्मण चोरघे (26) ने चाकन पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। 

    चाकन पुलिस कर रही मामले की जांच 

    पुलिस के मुताबिक, वादी समीर और उसका चचेरा भाई हनुमंत गांव में एक शादी की बारात में डांस कर रहे थे। उसी समय वादी समीर को आरोपी दत्तात्रेय ने टक्कर मार दी और वादी ने उसे किनारे कर दिया। इसी को ध्यान में रखते हुए आरोपियों ने वादी के सिर में और हनुमंत के कान में चाकू से वार कर दिया। इस हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और चाकन पुलिस मामले की जांच कर रही है।