
- अब तक मिले 3 लाख 79 हजार 673 संक्रमित
पुणे. महामारी कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच पुणे संभाग (पुणे, सातारा, सांगली, सोलापुर, कोल्हापुर जिलों) में गत 24 घंटे के भीतर महामारी के 6689 नए मरीज मिले हैं.इसमें अकेले पुणे जिले के 3667 नए मरीज शामिल हैं. पूरे संभाग में सोमवार तक 16 लाख 50 हजार 318 लोगों की टेस्ट की गई, जिसमें से कुल तीन लाख 79 हजार 673 संक्रमित पाए गए हैं. उनमें से दो लाख 90 हजार 59 मरीजों ने महामारी को मात दी है. फिलहाल 79 हजार 773 मरीजों का इलाज जारी है.अब तक 9841 मरीजों की मौत हो गई है.पूरे संभाग का रिकवरी रेट 76.40 फीसदी और डेथ रेट 2.59 फीसदी दर्ज हुआ है.
पुणे के डिविजनल कमिश्नर सौरभ राव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पुणे जिले में मरीजों के ठीक होने यानी रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है.सोमवार को जहां संक्रमितों का आंकड़ा दो लाख 52 हजार 168 तक पहुंच गया है.वहीं दो लाख तीन हजार 507 मरीज कोरोना को मात देकर अस्पताल से घर लौटने में सफल रहे हैं.इसके बाद पुणे जिले में महामारी का रिकवरी रेट बढ़कर 80.70 फीसदी हो गया है.जिले में बीते 24 घण्टे के भीतर 3667 नए मरीज मिले हैं.फिलहाल जिले के अस्पतालों में दाखिल 43 हजार 74 मरीजों इलाज जारी है. अब तक 5587 मरीज महामारी की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चूके हैं.जिले में कोरोना से मृत्यु का प्रमाण 2.22 फीसदी है.
सातारा जिले में मिले 977 नए मरीज
पुणे के बाद आज सातारा जिले में सर्वाधिक 977 नए मरीज मिले हैं. इसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 30 हजार 92 हो गया है.इसमें से 20 हजार 250 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं.जबकि 866 मरीजों की मौत हो चुकी है.फिलहाल 8976 संक्रमित मरीजों का इलाज जारी है.
- सांगली में आज 811 नए मरीज मिलने के बाद जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 28 हजार 332 हो गया है. हालांकि इसमें से 18 हजार 590 मरीज इलाज के बाद घर लौट गए हैं जबकि 1102 मरीजों की मौत हो गई है.फिलहाल 9640 मरीजों का इलाज चल रहा है.
- कोल्हापुर में आज नए से 650 मरीज मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या 39 हजार 295 हो गई है.इसमें से 1257 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 27 हजार 814 मरीज अस्पताल से घर लौट चुके हैं.फिलहाल 10 हजार 224 मरीजों का इलाज चल रहा है.
- सोलापुर में आज 584 नए मरीज मिलने के बाद जिले में मरीजों की संख्या 28 हजार 786 हो गई है.इसमें से 19 हजार 989 को अस्पतालों से डिस्चार्ज मिल गया है जबकि 1029 की मौत हो चुकी है. जिले के अस्पतालों में फिलहाल 7859 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है.