suicide
File Photo

    Loading

    मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune)  में वानोव्री इलाके में एक महिला लेफ्टिनेंट कर्नल की आत्महत्या (Woman Lt Colonel Suicide) से इलाके में हडकंप मच गया है। बताया जा रहा है कि महिला आर्मी अफसर सेना में अपनी सेवाएं दे रही थीं और आर्मी ट्रेनिंग स्कूल में उनकी ट्रेनिंग चल रही थी। लेकिन अचानक महिला अफसर ने यह कदम क्यों उठाया इसकी जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। 

    ज्ञात हो कि 43 वर्षीया अफसर का उनके पति के साथ तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा था। इस पूरे मामले पर डीसीपी नम्रता पाटिल ने कहा कि वह पिछले तीन महीने से आर्मी ट्रेनिंग स्कूल में ट्रेनिंग ले रही थीं। उन्होंने सुबह से आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने वाली अफसर देहरादून की रहने वाली थीं। 

    वहीं पुलिस की शुरूआती जांच में कहा जा रहा है कि पारिवारिक तनाव के कारण महिला अफसर ने आत्महत्या की है। मृतक के पति भी सेना में हैं। खबरें यह भी है कि पति-पत्नी तलाक लेने वाले थे। दरअसल पति-पत्नी के बीच रिश्ते सही नहीं चल रहे थे। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।