Pune NCP Protest

    Loading

    पुणे: पेट्रोल, डीजल, गैस और जीवनावश्यक वस्तुओं की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। इस बढ़ती मूल्य वृद्धि के खिलाफ पुणे (Pune) के संभाजी गार्डन के बाहर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की ओर से मोदी महंगाई बाजार लगाकर इसका विरोध-प्रदर्शन किया गया। इस दौरान मोदी महंगाई बाजार में आलू प्याज, केला, गाजर, मछली बिक्री के लिए रखा गया था, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विधायक चंद्रकांत पाटिल, विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई। इस आंदोलन का नेतृत्व एनसीपी के शहर अध्यक्ष प्रशांत जगताप ने किया।

    मोदी महंगाई बाजार में किराना दुकान, सब्जी बिक्री, फुल बाजार, महिला बचत गट, फल बिक्री, अमृततुल्य, मछली स्टॉल को नाम दिए गए थे। मछली बिक्री स्टॉल पर बीजेपी नेताओं चंपा पापलेट, गोपी बांगडा का नाम देकर मछली बेची गई।

    …तो और तीव्र आंदोलन किया जाएगा

    इस मौके पर प्रशांत जगताप ने कहा कि 2014 तक जो चाय 2 रुपए और तेल का डिब्बा 1200 रुपए तक मिलता था। वह तेल का डिब्बा 2,800 रुपए में मिल रहा है। इसी तरह की कीमत वृद्धि अन्य वस्तुओं में भी हुई है। इसलिए मोदी महंगाई बाजार लगाकर केंद्र सरकार का विरोध किया गया। आने वाले समय में महंगाई नियंत्रण में नहीं आने पर और तीव्र आंदोलन किया जाएगा।