FIRE
File Photo

    Loading

    पुणे: पुणे-अहमदनगर राजमार्ग (Pune-Ahmednagar Highway) पर 9 बीआरडी (बेस रिपेयर डिपो) इलाके में बिजली के फीडर (Electric Feeder) के संपर्क में आने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत (Death) हो गई, पुलिस ने मृतक की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है। 

    मौके पर पहुंचे दमकल अधिकारियों ने बताया कि महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (MSEDCL) के इलेक्ट्रिक फीडर में आग लग गई और आग आसपास के इलाके में फैल गई। दमकल अधिकारी सुभाष जाधव ने कहा कि दमकलकर्मियों ने आग बुझाई और एक घंटे के भीतर स्थिति पर काबू पा लिया गया। 

    घटना के कारण का अभी तक पता नहीं 

    जाधव ने बताया कि पुणे फायर ब्रिगेड कंट्रोल रूम को सुबह करीब आठ बजे 9 बीआरडी इलाके में बिजली के फीडर में आग लगने की सूचना मिली। मौके पर करीब 35 साल का एक व्यक्ति बेहोश पड़ा हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि फीडर के संपर्क में आने से उसे करंट लगा, जिसमे वह गंभीर रूप से झुलस गया। घटना के कारण की अभी तक पुष्टि नहीं हो सकी है। घटना के बाद एमएसईडीसीएल की टीम भी मौके पर पहुंची।