Admission

    Loading

    पुणे. इस साल 11वीं कक्षा के ऑनलाइन प्रवेश (11th Class Online Admission) के लिए केवल 85,518 छात्रों (Students) ने आवेदन (Application) किया था। 1.12 लाख सीटों के लिए  85,518 में से केवल 77,986 छात्रों ने ही आवेदनों को लॉक किया है। इसलिए इस साल भी 27,000 से अधिक सीटें खाली रहने की आशंका है। 11वीं कक्षा में प्रवेश के लिए पुणे (Pune) और पिंपरी-चिंचवड़ शहर (Pimpri-Chinchwad City) में 1.12 लाख सीटें उपलब्ध हैं। इन शहरों के जूनियर कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया चल रही है। 

    प्रवेश का तीसरा दौर प्रक्रिया में है, लेकिन प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या सीटों की उपलब्धता की तुलना में कम है। इस साल 27,000 से ज्यादा सीटें खाली रहने की आशंका है। वहीं दूसरी ओर इन शहरों के बड़े कॉलेजों में दाखिले के लिए कड़ा मुकाबला होता दिख रहा है। 

    23 सितंबर तीसरे दौर की सूची

    इस बीच 23 सितंबर को दाखिले के तीसरे दौर की सूची की घोषणा की जाएगी। उम्मीद की जा रही थी कि दसवीं कक्षा के रिकॉर्ड परिणाम के कारण इस साल ग्यारहवीं कक्षा के लिए कट-ऑफ बढ़ जाएगी।

    • कुल जूनियर कॉलेज – 316
    •  उपलब्ध सीटें – 1,12, 965
    •  अब तक भर्ती छात्रों की संख्या- 38,975
    •  रिक्त सीट- 73990