pimpri voter list

    Loading

    पिंपरी: राज्य चुनाव आयोग (State Election Commission) ने आगामी पिंपरी-चिंचवड महानगरपालिका चुनाव (Pimpri-Chinchwad Municipal Corporation Election) के लिए बीती देर रात अंतिम मतदाता सूची (Final Voter List ) जारी कर दी है। प्रारूप मतदाता सूची (Voter List)पर प्राप्त आपत्ति और सुझावों पर सुनवाई के बाद 84 हजार मतदाताओं (Voters) का वार्ड बदला गया है। इसका प्रतिशत 5.50 प्रतिशत है। पिंपरी-चिंचवड महानगरपालिका चुनाव विभाग के प्रमुख बालासाहेब खांडेकर ने इस बात की जानकारी दी।

    आगामी महानगरपालिका चुनाव के लिए चुनाव विभाग ने 23 जून को वार्डवार प्रारूप मतदाता सूची जारी की थी। इस हिसाब से कुल 15 लाख 693 मतदाता थे। इनमें से 12 हजार 564 स्थानांतरित या मृत मतदाताओं के नाम हटा दिए गए। इसके चलते महानगरपालिका चुनाव के लिए मतदाताओं की संख्या 14 लाख 88 हजार 129 रह गई है। इनमें 8 लाख 394 पुरुष, 6 लाख 87 हजार 647 महिला और 88 अन्य मतदाता हैं।

    84,000 हजार मतदाताओं के वार्ड बदले गए 

    प्रारूप मतदाता सूची पर करीब साढ़े आठ हजार की आपत्तियों के अनुसार, करीब 84,000 हजार मतदाताओं के वार्ड बदले गए हैं। महानगरपालिका कमिश्नर राजेश पाटिल, अपर आयुक्त जितेंद्र वाघ, सहायक आयुक्त बालासाहेब खांडेकर, प्रशांत जोशी, संयुक्त नगर नियोजन निदेशक प्रशांत शिम्पी, संयुक्त नगर अभियंता प्रमोद ओंभासे, अधिशासी अभियंता बापूसाहेब गायकवाड़ सहित 160 प्रगणकों, 70 पर्यवेक्षकों, 35 नियंत्रक अधिकारियों के मार्गदर्शन में इस कार्य के लिए 450 बीएलओ एक माह से कार्यरत थे। राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार स्थल निरीक्षण पंचनामा के बाद अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी गई है।