PMPML

    Loading

    पिंपरी: पिंपरी-चिंचवड़ महानगरपालिका (Pimpri-Chinchwad Municipal Corporation ) ने पुणे महानगर परिवहन महामंडल लिमिटेड (पीएमपीएमएल) को परिचालन घाटे की पूर्तता के रूप में 86 करोड़ रुपए का भुगतान (Payment) किया।  इसमें से 16 करोड़ रुपए अप्रैल माह के लिए स्वीकृत किए गए हैं। साथ ही 2022-23 के लिए अनुमानित परिचालन घाटे के लिए 70 करोड़ रुपए अग्रिम रूप से स्वीकृत किए हैं।

    पीएमपीएमएल (PMPML) कंपनी की स्थापना 2007 में पुणे म्यूनिसिपल ट्रांसपोर्ट और पिंपरी-चिंचवड़ म्यूनिसिपल ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट को मिलाकर की गई थी। दोनों शहरों में सार्वजनिक परिवहन की सुविधा उपलब्ध है। राज्य सरकार के 2014 के आदेश के अनुसार, मासिक परिचालन घाटे का 60 प्रतिशत पुणे महानगरपालिका द्वारा और 40 प्रतिशत पिंपरी- चिंचवड़ महानगरपालिका द्वारा भुगतान किया जाना है।

    अनुमानित परिचालन घाटा 790.61 करोड़ रुपए 

    2021-22 के लिए अनुमानित परिचालन घाटा 790.61 करोड़ रुपए है। महानगरपालिका के 40 फीसदी हिस्से के हिसाब से सर्कुलेशन डेफिसिट का हिस्सा 316 करोड़ 24 लाख रुपए बताया गया है। इसमें से पीएमपीएमएल ने अप्रैल के घाटे के लिए 26 करोड़ 35 लाख रुपए की मांग की थी। हालांकि, महानगरपालिका के पीएमपीएमएल फंड हेड में प्रावधान 219 करोड़ 38 लाख रुपए है। इसमें परिचालन घाटे के लिए 201.38 करोड़ रुपए, विभिन्न पास सुविधाओं के लिए 10 करोड़ रुपए और तृतीय-चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के वेतन के लिए 8 करोड़ रुपए शामिल हैं।