Policeman hit couple with vehicle, case registered

    Loading

    पुणे. सस्ते घरों (Cheap Homes) का झांसा देकर लोगों से ठगी (Fraud) किए जाने की उजागर हुई घटना में पुणे (Pune) की सासवड पुलिस (Saswad Police) ने मेपल बिल्डर्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों में सचिन अशोक अग्रवाल, अशोक नारायण भोसले, प्रतीक्षा अशोक भोसले, प्रमोद नारायण भोसले, नितिन बिपिन शाह का समावेश है। उनके खिलाफ शाहरुख़ ताजुद्दीन अत्तार (28) ने सासवड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज (Case Registered) कराई है। 

    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी सचिन अग्रवाल मेपल प्रमोटर्स एंड बिल्डर्स का मालिक है, जबकि भोसले परिवार जमीन मालिक है। शिकायतकर्ता 13 अगस्त 2015 को कंपनी के शिवाजीनगर कार्यालय गए थे। यहां पर उन्हें अपना घर कोंढवा एनेक्स निर्माण कार्य प्रोजेक्ट पसंद आया। इसके बाद उन्होंने कार्यालय के कर्मचारी के कहे अनुसार 20 हज़ार रुपए देकर तीसरी मंजिल में 301 नंबर का फ्लैट बुक करा लिया। इसके बाद शिकायतकर्ता ने समय समय पर 4 लाख 37 हज़ार रुपए जमा किये। पुरंदर में सब रजिस्टार कार्यालय में मेपल प्रमोटर्स एंड बिल्डर्स के मालिक सचिन अग्रवाल के जरिये नितिन बिपिन शाह ने डॉक्युमेंट्स तैयार करवाया।

    आज तक पूरा नहीं हुआ बिल्डिंग का काम

     इस करार के अनुसार 36 महीने में घर देने की बात तय हुई थी, लेकिन आज तक बिल्डिंग का काम पूरा नहीं हुआ है। न शिकायकर्ता को फ्लैट मिला न उनके पैसे लौटाए गए। उन्होंने सचिन अग्रवाल और भोसले परिवार से बार-बार बात की, लेकिन उसका भी कोई नतीजा नहीं निकला। खुद को ठगा पाकर उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई।