People have recognized the vein of the ruling party's corruption: Former MLA Vilas Lande

    Loading

    पिंपरी : परिवर्तन का गवाह रहे भोसरी गांव मेला मैदान से पिंपरी चिंचवड नगर निगम (Pimpri Chinchwad Municipal Corporation) चुनाव (Election) की हुंकार भरते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) के भूतपूर्व (Former) विधायक (MLA) विलास लांडे (Vilas Lande) ने निगम (Corporation) के सत्तादल (Ruling Party) भाजपा पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि, शहर की जनता ने सत्तादल के भ्रष्टाचार की नस पहचान ली है और आनेवाले चुनाव में सत्ता का तख्त पलट कर रख देगी।

    राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सर्वेसर्वा सांसद शरद पवार की सालगिरह के उपलक्ष्य में आयोजित ‘चला हवा येऊ द्या’ नामक मराठी मनोरंजनात्मक कार्यक्रम में पूर्व विधायक लांडे ने कहा, शहर में विकास कार्य राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने किया है। इसमें भोसरी के स्व. अंकुशराव लांडगे नाट्यगृह, राजमाता जिजाऊ फ्लाईओवर, नगर अस्पताल, लांडेवाड़ी में छत्रपति शिवाजी महाराज शिवसृष्टि, आलंदी में पादुका शिल्प जैसे कई विकास काम शामिल है।

    38 करोड़ रुपये खर्च का नाटक

    भोसरी में राजमाता जिजाऊ फ्लाईओवर 90 करोड़ रुपये की लागत से सभी सुविधाओं के साथ बनाया गया था, लेकिन वर्तमान में उस फ्लाईओवर के नीचे नगर निगम सौंदर्यीकरण के नाम पर 38 करोड़ रुपये खर्च का नाटक कर रहा है। क्या विपक्ष उस जगह सोना लगाने जा रहा है? यह सवाल उठाते हुए लांडे ने उपस्थित लोगों से अपील की कि इस बारे में सोचने का समय आ गया है। इस मौके पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सांसद डॉ. अमोल कोल्हे,  राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के युवक कार्याध्यक्ष रविकांत वरपे, पूर्व महापौर योगेश बहल, मोहिनी लांडे, नगरसेवक अजित गव्हाणे, संजय वाबले, विक्रांत लांडे, नाना काटे, रवि लांडगे, योगेश गवली, वैशाली घोडेकर, अनुराधा गोफणे, पूर्व नगरसेवक जालिंदर शिंदे, विराज लांडे, संजय उदावंत, विजय लोखंडे, निवृत्ती शिंदे, नंदू शिंदे, दीपक नकोरे, सुरेखा लोंढे आदि उपस्थित थे।