Pimpri-Chinchwad Police 3 mobile surveillance vans

Loading

पिंपरी. पिंपरी-चिंचवड़ स्मार्ट सिटी (Pimpri-Chinchwad Smart City) की ओर से पुलिस आयुक्तालय के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस तीन मोबाइल सर्विलांस वैन (Mobile Surveillance Van) प्रदान की गई हैं. ये वैन पुलिस (Police) की आवश्यकताओं के अनुसार बनाई गई हैं और पुलिस सुरक्षा, हड़ताल और आषाढ़ी वारी में इनका उपयोग होगा.

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) राजेंद्र सिंह को वैन सौंपी गईं. इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर कृष्ण प्रकाश, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त रामनाथ पोकले, पुलिस उपायुक्त सुधीर हिरेमठ, उप-महापौर केशव घोलवे, सभागृह नेता नामदेव ढाके, स्थायी समिति के अध्यक्ष संतोष लोंढे, निदेशक सचिन चिखले, स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नीलकंठ पोमण, विजय बोरुड़े आदि उपस्थित थे.

मनपा के प्रति जताया आधार

शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और विभिन्न इमर्जेंसी की स्थितियों में इन गाड़ियों का उपयोग होगा. पुलिस कमिश्नर कृष्ण प्रकाश ने वैन देने के लिए मनपा पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया.  मोबाइल सर्विलांस वैन में कैमरा, व्हीकल कैमरा, 8 पोर्टेबल वायरलेस कैमरा, 2 ऑपरेटर, वीडियो मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर, 12 एसी और जेनरेटर सेट, एक सप्ताह के वीडियो स्टोरेज की क्षमता, 1 लैपटॉप, 55 इंच एलईडी टीवी, मीटिंग रूम, गाड़ियों के लिए एलईडी लाइट्स, 4 स्पीकर व सायरन, दंगा रोकथाम उपकरण, यूपीएस, स्ट्रेचर, फर्स्टएड बॉक्स की सुविधा है.