Sex racket
पुणे में सेक्स रेकेट का भंडाफोड़ (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    Loading

    पिंपरी : पिंपरी-चिंचवड पुलिस (Pimpri-Chinchwad Police) ने दिघी (Dighi) के अभिषेक लॉज (Abhishek Lodge) में धड़ल्ले से जारी सेक्स रैकेट (Sex Racket) का पर्दाफाश करते हुए तीन महिलाओं (Women) को देहव्यापार की दलदल से बाहर निकाला। चाकण विभाग की सहायक पुलिस आयुक्त प्रेरणा कट्टे की टीम ने छापेमारी करते हुए इस कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान लॉज मालिक और ग्राहकों के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

    गिरफ्तार आरोपियों में लॉज मैनेजर प्रेमकुमार सुखदेव सोळंके (19, मूल निवासी बीड), लॉज मालिक शिरीष शंकर काले (40, निवासी विश्रांतवाडी, पुणे), ग्राहक वामन तुलशीदास सोळंके (42, निवासी आळंदी, पुणे), सुरेश भिकू निंबालकर (60, निवासी दिघी, पुणे) का समावेश है। उनके साथ गौरव चौहान (24, निवासी बोपखेल, पुणे) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस बारे में पुलिस नाईक जिजाराम कारभल ने दिघी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।

    छापेमारी में दो ग्राहकों को भी गिरफ्तार किया गया है

    पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सहायक पुलिस आयुक्त प्रेरणा कट्टे की टीम को दिघी स्थित अभिषेक लॉज में चल रहे देह व्यापार की जानकारी मिली थी। इसी के मुताबिक पुलिस ने शुक्रवार शाम करीब साढ़े सात बजे लॉज में छापा मारा। लॉज मालिक, मैनेजर ने तीन महिलाओं को पैसे का लालच देकर देह व्यापार के धंधे में लगवा दिया। इसी पर आरोपित अपना गुजारा करते थे। छापेमारी में दो ग्राहकों को भी गिरफ्तार किया गया है। एक व्यक्ति मौके से फरार हो गया जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। तीन पीड़ित महिलाओं को पुलिस ने छुड़ा लिया है। दिघी पुलिस जांच कर रही है।