PMRDA

    Loading

    पुणे: पुणे महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण (PMRDA) की ओर से मावल तहसील (Maval Tehsil) के पाटण (Patan) में किए गए अनधिकृत निर्माणों पर बुलडोजर (Bulldozer) चलाया गया। इस दौरान नाले पर किए गए अतिक्रमणों को तोड़ा गया।

    गौरतलब है कि पीएमआरडीए की ओर से पुणे महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण के क्षेत्र में अवैध निर्माण ना कराने का बार-बार आवाहन किया जाता है। फिर भी कुछ लोगों द्वारा इस आदेश का उल्लंघन किया जाता है, जिससे पीएमआरडीए को ऐसे निर्माणों पर कार्रवाई करनी पड़ती है। 

    पहले भी हुई है कार्रवाई

    हाल ही में पाटन के सर्वे नंबर 327 में यह कार्रवाई की गई है। इसमें करीब 9 हजार 200 स्क्वेयर फीट के 4 अनधिकृत निर्माणों को पोकलेन के माध्यम से ढहाया गया है। इस कार्रवाई के दौरान पीएमआरडीए के अधिकारी उपस्थित थे। पीएमआरडीए के क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति बगैर उचित अनुमति के अवैध निर्माण ना करें, ऐसा आवाहन पीएमआरडीए द्वारा किया गया है।