मुंबई में गणेश उत्सव के पांचवें दिन 31 हजार से भी अधिक मूर्तियों का विसर्जन

Loading

पुणे: हर गांव के गणेश मंडलों की ओर से ‘एक गांव, एक गणपति’ उपक्रम चलाने की अपील आलेफाटा पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक यशवंत नलावड़े (Police Inspector Nalawade) की। जुन्नर तहसील के आलेफाटा पुलिस थाने के तहत गांवों में गणेशोत्सव के उपलक्ष्य में सौभद्र मंगल कार्यालय में बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में मार्गदर्शन करते हुए पुलिस निरीक्षक यशवंत नलावड़े बोल रहे थे। यह बैठक उपविभागीय पुलिस अधिकारी रवींद्र चौधरी के मार्गदर्शन में आयोजित की गई थी। 

इसमें सभी गणेश मंडलों से ऑनलाइन अनुमति लेने, गणेश उत्सव शांति से मनाने, एक गांव एक गणपति की मूर्ति स्थापित करने, पारंपरिक वाद्यों का उपयोग करने की अपील बैठक में की गई। साथ ही पुलिस थाने की ओर से पर्यावरण के हित में, सामाजिक एकता तथा हिंदु मुस्लिम भाईचारा के तहत कार्य करने वाले सार्वजनिक गणेश मंडलों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। 
 

सुरक्षा के अंतर्गत सभी सार्वजनिक पंडालों को सीसीटीवी कैमरे लगाने और चौबीस घंटे तक स्वयंसेवक रखने की अपील गणेश मंडलों से की गई। गणेश विसर्जन में सभी मंडलों को समय का ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं। इस मौके पर विभिन्न गांवों के सरपंच, उप सरपंच, ग्राम पंचायत सदस्य, गणेश मंडलों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष, पदाधिकारी, पुलिस पाटिल आदि उपस्थित थे।