Policeman hit couple with vehicle, case registered

    Loading

    सातारा. गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) के दिन मोबाइल के जरिए आईपीएल क्रिकेट मैच (IPL Cricket Match) पर सट्टा (Betting) और कल्याण मटका अड्डे पर छापा मारकर पांच लोगों के खिलाफ फलटण शहर पुलिस (Phaltan City Police) ने मामला दर्ज (Case Registered) किया है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस द्वारा 95 हज़ार रुपए का माल जब्त किया गया है। मामला दर्ज किए गए आरोपियों में केवल हरिश्चंद्र वाघमारे , राकेश राजेंद्र तेली, अमर अनिल पिसाल, किशोर आनंदा घोलप और आदित्य अशोक शिंदे शामिल हैं। 

    इस मामले में फलटण शहर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 2 अक्टूबर को बालासाहेब मंदिर के पीछे पुलिस ने छापा मारा था। यहां आईपीएल 2021 क्रिकेट मैच पर मोबाइल के जरिए ग्राहकों के नाम और भाव लेकर पैसों की हार-जीत पर जुआ और सट्टा लगाया जा रहा था। इसके साथ ही यहां पर कल्याण के मटका लोगों से कैश और मोबाइल के जरिए पैसे स्वीकारते पाया गया। 

    95 हजार का माल जब्त

    इस छापेमारी में पुलिस ने 5 हज़ार रुपए कैश, 90 हज़ार रुपए कीमत के चार एंड्रॉएड मोबाइल, पेन, कैलकुलेटर, चिट्ठियां औौर एक सैक सहित कुल 95 हज़ार 665 रुपए का माल जब्त किया है। इस मामले में पुलिस कांस्टेबल सुजीत मेगावडे ने शिकायत दर्ज कराई है। इस कार्रवाई को जिला पुलिस अधीक्षक अजय कुमार बंसल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अजीत बोराड़े, पुलिस उप अधीक्षक तानाजी बरडे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक भारत किंद्रे, किशोर धुमाल, सहायक पुलिस निरीक्षक एस के राऊल के नेतृत्व वाली टीम ने अंजाम दिया।