bar
file

    Loading

    पिंपरी: पिंपरी-चिंचवड पुलिस (Pimpri-Chinchwad Police) के सामाजिक सुरक्षा विभाग की टीम ने वाकड (Wakad) में एक स्पा सेंटर (Spa Center) पर छापा (Raid) मारा जहां लड़कियों को जबरन देह व्यापार में धकेला गया। इस छापेमारी में देश की पांच लड़कियां और प्रदेश की दो लड़कियां मसाज पार्लर के नाम से देह व्यापार में लिप्त थीं। टीम ने वाकड थाने की सीमा के एलीमेंट द फैमिली स्पा सेंटर में ऑपरेशन को अंजाम दिया। इस कार्रवाई में स्पा सेंटर मालक शुभांकर महेश जवाजीराव (27) और मैनेजर  रत्नप्रभा मोतीलाल बत्तीसे (43) के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार (Arrested) किया गया है।

    पुलिस कमिश्नर कृष्ण प्रकाश से मिली जानकारी के अनुसार, मसाज सेंटर के नाम से लड़कियों द्वारा देह व्यापार किया जा रहा है। स्पा मालिक और मैनेजर प्रति ग्राहक दो हजार 500 रुपए ले रहे हैं। सामाजिक सुरक्षा टीम को पता चला कि लड़कियों को केवल 500 रुपए का भुगतान किया जा रहा है। 

    पुलिस ने किया 14 हजार का माल जप्त

    मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर फर्जी ग्राहक को स्पा सेंटर भेज दिया गया और शाम को ट्रैप लगाकर स्पा सेंटर पर छापा मारा गया। इस छापेमारी में सात लड़कियों को छोड़ दिया गया है और उन्हें हडपसर स्थित महिला सुधार केंद्र भेजा गया है। इन लड़कियों में से पांच लड़कियां सिक्किम, पश्चिम बंगाल, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, असम से हैं और दो लड़कियां महाराष्ट्र से हैं। इस कार्रवाई में 9900 रुपए नकद, मोबाइल फोन समेत 14 हजार 920 रुपए का माल जब्त किया गया है। 

    इस टीम ने दिया कार्रवाई को अंजाम

    इस कार्रवाई को पिंपरी चिंचवड पुलिस कमिश्नर कृष्ण प्रकाश, अपर पुलिस आयुक्त डॉ. संजय शिंदे, पुलिस उपायुक्त (क्राइम) डॉ. काकासाहेब डोले, सहायक आयुक्त डॉ. प्रशांत अमृतकर के मार्गदर्शन में सामाजिक सुरक्षा विभाग के पुलिस निरीक्षक देवेंद्र चव्हाण, सहायक निरीक्षक डॉ. अशोक डोंगरे, उप-निरीक्षक प्रदिपसिंग सिसोदे, उप-निरीक्षक धैर्यशील सोळंके, हवलदार किशोर पढेर, संतोष बर्गे, सुनिल शिरसाट, नितीन लोंढे, स्वप्निल खेतले, भगवंता मुठे, अमोल साडेकर, पोलीस नाईक गणेश कारोटे, मारुती करचुंडे, अमोल शिंदे, दिपक शिरसाट, पोलीस शिपाई अतुल लोखंडे, सुमित ढमाल, महिला पुलिस नाईक संगिता जाधव, सोनाली माने की टीम ने अंजाम दिया।