LHB Rake

    Loading

    पुणे:  रेलवे विभाग ने 25 मार्च से पुणे (Pune) से और 27 मार्च से दानापुर (Danapur) से ट्रेन संख्या 12149/12150 पुणे-दानापुर-पुणे एक्सप्रेस (Pune-Danapur Express) को एलएचबी कोच (LHB Coaches) के साथ चलाने का निर्णय लिया है। इसकी संशोधित संरचना भी घोषित की गई है।

    संशोधित संरचना : 2, एसी-2 टियर,6 एसी-3 टियर, 6 स्लीपर क्लास, 4 सेकेंड क्लास सीटिंग, एक पेंट्री कार और एक जेनरेटर वैन।

    कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को बोर्डिंग की अनुमति 

    आरक्षण : संशोधित संरचना के साथ ट्रेन संख्या 12149 के लिए बुकिंग 4 जनवरी को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर पहले ही शुरू हो चुकी है। केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य पर सभी मानदंडों, कोविड से संबंधित एसओपी का पालन करते हुए इन ट्रेनों में बोर्डिंग की अनुमति है।

    रेलवे फाटक बंद

    पुणे-मिरज रेलमार्ग पर  शिरवडे-कराड स्टेशनों के बीच रेलवे किमी 200/2-3 पर स्थित रेलवे फाटक सं.98 पर सबवे का कार्य और इसकी दोनों ओर कांक्रीट सड़क निर्माण का कार्य किया जायेगा। इस कारण यह रेल फाटक 5 जनवरी से 4 मार्च तक सड़क यातायात के लिए बंद रहेगा। यह गेट बंद रहने पर नजदीक स्थित रेल फाटक संख्या 97 सड़क यातायात के लिए विकल्प के तौर पर उपलब्ध रहेगा।