
पुणे. धायरी इलाके में स्थित एक पेंट की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इस दौरान इस आग की चपेट आए 5-6 सिलेंडरों में भी विस्फोट हुआ। मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौजूद है। आग बुझाने का काम चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक पेंट की फैक्ट्री धायरी इलाके के गणेश नगर गली नंबर 22 में स्थित है। आग पर काबू पाने के लिए पुणे दमकल विभाग की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल किसी के हताहत/घायल होने की सूचना नहीं है। मौके पर पुलिस प्रशासन भी मौजूद हैं।
Maharashtra | Visuals from Pune where a Fire broke out in a factory in Dhayari area. Seven fire tenders rushed to the spot. pic.twitter.com/exAi0sGziy
— ANI (@ANI) March 14, 2023
स्थानीय नागरिकों के मुताबिक पेंट की फैक्ट्री के अंदर सिलेंडरों में आठ से दस बार विस्फोट हुआ और भीषण आग लग गई। इस आग से काफी नुकसान हुआ है।