Arrest
Representative Photo

    पुणे (महाराष्ट्र): पुणे में निजी बस में स्कूल से घर जा रही 17 वर्षीय किशोरी से छेड़छाड़ करने के आरोप में एक बस के सह चालक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मामले की जांच कर रहे एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार की है, जिसके बाद पुलिस ने पुणे महानगर परिवहन महामंडल लिमिटेड के 31 वर्षीय सह चालक को गिरफ्तार कर लिया। 

    अधिकारी ने कहा, ‘‘जब लड़की स्कूल से अपने घर जा रही थी, तभी सह चालक ने बस में उससे कथित रूप से छेड़छाड़ की। लड़की ने इसका विरोध किया और अपने माता-पिता को इसकी जानकारी दी, जो बाद में पुलिस के पास आए।”

    पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाल यौन अपराध संरक्षण कानून एवं भारतीय दंड संहिता की प्रासंगिक धाराओं के तहत उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। (एजेंसी)