Maharashtra Police Recruitment : 5 people caught copying during police recruitment in Maharashtra, 18,000 people took the exam
प्रतीकात्मक तस्वीर

    Loading

    पुणे: बिना लाइसेंस के अवैध रूप से पिस्तौल (Illegal Pistols) रखनेवाले दो आरोपियों को पुणे पुलिस (Pune Police) के क्राइम ब्रांच (Crime Branch) की फिरौती विरोधी टीम-1 ने गिरफ्तार (Arrested) किया है। उनके पास से 2 देशी पिस्तौल और 10 जिंदा कारतूस जब्त किए गए हैं। पुलिस ने यह कार्रवाई दत्तवाडी स्थित लोहे के पुल के पास की। इसमें विशाल ज्ञानेश्वर रेणुसे (26) और आकाश कुमार शेटे (22) को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से 82 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है।

    फिरौती विरोधी दस्ता-1 के पुलिस अधिकारी और कर्मचारी पेट्रोलिंग कर रहे थे तभी उन्हें जानकारी मिली कि दो युवक दत्तवाडी लोखंडी पुल के पास स्थित आनंद मठ में आए हैं और उनके पास पिस्तौल है। इस जानकारी के आधार पर टीम ने जाल बिछाकर दोनों को हिरासत में लिया। 

    10 कारतूस भी मिले 

    उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास दो देसी पिस्तौल और 10 जिंदा कारतूस मिले। उनके खिलाफ दत्तवाडी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया। आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक संदीप बुवा कर रहे हैं। इस कार्रवाई को फिरौती विरोधी दस्ते-1 के पुलिस निरीक्षक विनायक वेताल, सहायक पुलिस निरीक्षक संदीप बुवा, पुलिस अंमलदार नितीन कांबले, राजेंद्र लांडगे, प्रफुल्ल चव्हाण, नितीन रावल, विवेक जाधव, दुर्योधन गुरव, हनुमंत कांदे की टीम ने अंजाम दिया।