पुणे में आज से स्कूल खुले (Photo Credits-ANI Twitter)
पुणे में आज से स्कूल खुले (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    मुंबई: देश में कोरोना (Coronavirus Pandemic) की रफ्तार धीमी पड़ गई है। शुरू से ही कोविड (COVID-19) का तांडव झेल चुके महाराष्ट्र (Maharashtra) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताना चाहते हैं कि पुणे (Pune Schools Reopen) में आज से स्कूल और कॉलेज फिर से खुल गए हैं। 

    गौर हो कि महाराष्ट्र में 24 जनवरी से स्‍कूल-कॉलेज खुले हुए हैं। राज्य के डिप्टी सीएम अजित पवार ने बताया कि 1 फरवरी से पुणे जिले में स्कूल और कॉलेज फिर से खुलेंगे। राज्य में कॉलेज भी नियमित समय जैसे ही चलेंगे। साथ ही बच्‍चे स्‍कूल माता-पिता की इजाजत से ही स्‍कूल आ सकते हैं। 

    पवार ने बताया कि क्लास एक से आठवीं तक के लिए स्कूल का समय नियमित समय से आधा होगा। लेकिन कक्षा 9 से 10 के लिए स्कूल नियमित समय जैसे ही चलेंगे।

    दूसरी तरफ महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 35 हजार से अधिक नए मामले दर्ज हुए हैं। जबकि 39 लोगों की मौत हुई है। राज्य में संक्रमित हुए लोगों की संख्या 77,21,109 पहुंच गई है। जबकि मृतकों का आंकड़ा 1,42,611 हो गया है।