raj

Loading

पुणे: महाराष्ट्र की राजनीति में एक के बाद फिर एक बड़ा भूचाल आया है। जैसा की हम जानते है अजित पवार समेत एनसीपी विधायकों ने शिंदे-फडणवीस सरकार का समर्थन किया। वहीं इस खबर से महाराष्ट्र की जनता दंग रह गई। अजित पवार के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में हड़कंप मच गया है। ऐसे में अब शिंदे-फडणवीस सरकार में छगन भुजबल, दिलीप वलसे-पाटिल, हसन मुश्रीफ, धनंजय मुंडे, अदिति तटकरे, संजय बनसोडे, अनिल पाटिल, धर्मरावबाबा अत्राम को एनसीपी की ओर से 9 मंत्री पद दिए गए। 

वरिष्ठ नेता शरद पवार और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बीच अलग-अलग मुलाकातों के बाद यह साफ हो गया है कि पवार परिवार में फूट पड़ गई है।  मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने एक बार फिर इसकी आलोचना की है। दरअसल वह पुणे में मीडिया से बात कर रहे थे। राज ठाकरे ने कहा, मुझे नहीं पता कि महाराष्ट्र की राजनीति में क्या चल रहा है।’ 

सवाल यह है कि विपक्षी दल कौन सा है? ठाकरे ने कहा है कि अजित पवार अपनी टीम के साथ राज्य सरकार में आ चुके हैं, अब जल्द ही पवार की एक और टीम शामिल होगी। राज्य में सत्ता के इस नाटकीय हस्तांतरण के बाद राज ठाकरे ने शरद पवार पर निशाना साधा। उस वक्त उन्होंने कहा था कि ये सब पवार का किया धरा है। आज फिर उन्होंने राजनीति पर नाराजगी जाहिर करते हुए यह प्रतिक्रिया दी है।