एक दिन में मिले रिकॉर्ड 990 मरीज

Loading

– 18 मरीजों की मौतें

– 11,942 मरीजों को मिला डिस्चार्ज

पुणे. जहां अनलॉक 2.0 में सहूलियतों का पिटारा खुलने का इंतजार किया जा रहा है, वहीं कोरोना संक्रमण के मामले में पुणे जिला खतरे के निशान तक पहुंच गया है. रविवार को जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 20 हजार पार कर गया है. आज एक दिन में इस महामारी के 990 नए मरीज मिलने से समस्त जिले की चिंता बढ़ गई है. आज 24 घंटे के भीतर 18 नई मौतें भी दर्ज हुई है. हालांकि 11 हजार 942 मरीजों के स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौट जाने से राहत महसूस की जा रही है.

संक्रमितों का आंकड़ा 20 हजार के पार

बढ़ते संक्रमण के बीच आज 990 नए मरीज मिलने के बाद पुणे जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 20 हजार 577 तक पहुंच गया है. इस महामारी से जिले में अब तक 698 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल 7937 मरीजों का अस्पतालों में इलाज जारी है जिसमें से 356 मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिले में मरीजों के स्वस्थ होने का प्रमाण यानी रिकवरी रेट बढ़ कर 58.04 फीसदी पर आ गया है. वहीं मृत्यु का प्रमाण 3.39 फीसदी है.

सातारा जिले में मिले 57 नए मरीज

जिलावार कोरोना के अपडेट्स के बारे में पुणे के संभागीय आयुक्त डॉ दीपक म्हैसेकर द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार पुणे के बाद रविवार को सोलापुर में सर्वाधिक 84 मरीज मिले हैं. इसके बाद यहां कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 2434 हो गई है. इसमें से 1515 स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं, जबकि 253 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल 666 मरीजों का इलाज चल रहा है. सातारा जिले में आज मिले 57 मरीजों के बाद यहां संक्रमितों की संख्या 974 हो गई है. इसमें से 42 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 711 मरीज अस्पताल से घर लौट चुके हैं. फिलहाल 221 मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

सांगली-कोल्हापुर का हाल

सांगली जिले में रविवार को 9 नए मरीज मिलने के बाद कुल मरीजों की संख्या 328 हो गई है. इसमें से 214 को अस्पतालों से डिस्चार्ज मिल गया है, जबकि 10 की मौत हो चुकी है. यहां 104 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है. कोल्हापुर जिले में आज 17 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 814 हो गया है. हालांकि इसमें से 713 इलाज के बाद घर लौट गए हैं, जबकि 10 मरीजों की मौत हो गई है. फिलहाल 91 मरीजों का इलाज चल रहा है.

पुणे संभाग में रिकॉर्ड 1013 मौतें दर्ज

पुणे संभाग में आज रिकॉर्ड 1157 नए मरीज मिले हैं. इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 25 हजार 127 हो गई है, हालांकि इसमें से 15 हजार 95 मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से घर लौट गए हैं. जबकि 1013 मौतें दर्ज हुई हैं. फिलहाल अस्पतालों में दाखिल 9019 में से 487 मरीजों की तबियत गंभीर बताई गई है. पूरे संभाग में अब तक एक लाख 67 हजार 400 मरीजों की स्वैब टेस्टिंग की गई. इसमें से एक लाख 64 हजार 561 मरीजों की रिपोर्ट मिली है, जबकि 2839 रिपोर्ट्स मिलनी बाकी है. कुल एक लाख 39 हजार 106 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है. जबकि 25 हजार 127 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. इसमें अकेले पुणे जिले मरीजों की संख्या 20 हजार 577 है.