
नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की अखिल भारतीय समन्वय बैठक (Coordination Meeting) अगले सप्ताह पुणे में आयोजित होगी, जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा की स्थिति से लेकर देश के सामाजिक-आर्थिक परिदृश्य सहित अनेक मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।
सूत्रों ने बताया कि आरएसएस की तीन दिवसीय अखिल भारतीय समन्वय बैठक 14 सितंबर को शुरू होगी, जिसमें सरसंघचालक मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले तथा सभी पांच सह सरकार्यवाह.. डॉ. मनमोहन वैद्य, डॉ. कृष्ण गोपाल, सी.आर. मुकुंद, अरुण कुमार, रामदत्त शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि बैठक में संघ प्रेरित विविध संगठनों के अखिल भारतीय संगठन मंत्री भी शामिल होंगे।
इसमें भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा और संघ प्रेरित 35 विविध संगठनों के प्रमुख भी हिस्सा लेंगे। इन संगठनों में राष्ट्र सेविका समिति, विश्व हिन्दू परिषद, वनवासी कल्याण आश्रम, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भारतीय किसान संघ, विद्या भारती, भारतीय मजदूर संघ, संस्कार भारती, संस्कृति भारती, सेवा भारती आदि शामिल हैं।
सूत्रों के अनुसार, बैठक 16 सितंबर को समाप्त होगी। बैठक में वर्तमान राष्ट्रीय परिदृश्य के साथ ही सामाजिक समरसता, पर्यावरण, कुटुंब प्रबोधन, सेवा कार्य, सामाजिक, आर्थिक और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े विभिन्न विषयों पर व्यापक विचार-विमर्श किया जाएगा। इसमें सामाजिक परिवर्तन के विभिन्न क्षेत्रों में करणीय कार्यों पर भी चर्चा होगी। पिछले वर्ष आरएसएस की अखिल भारतीय समन्वय बैठक छत्तीसगढ़ में हुई थी। (एजेंसी)