पुणे में तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो रिक्शा को मारी टक्कर, दस छात्र हुए घायल

    Loading

    पुणे: महाराष्ट्र के पुणे शहर के बाहरी इलाके में सोमवार की सुबह छात्रों को स्कूल ले जा रहे एक ऑटो रिक्शा को मिनी ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे कम से कम 10 छात्र घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उरली कंचन इलाके के पास सुबह करीब साढ़े सात बजे हुई इस दुर्घटना में ऑटो रिक्शा चालक भी घायल हो गया।

    यवत पुलिस थाना के निरीक्षक नारायण पवार ने बताया कि 11 से 15 साल के छात्र महात्मा गांधी स्कूल जा रहे थे कि तभी ट्रक ने उनके वाहन को पीछे से टक्कर मार दी। उन्होंने कहा कि घायल छात्रों और ऑटो रिक्शा चालक को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया। अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया और उसे पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। (एजेंसी)