statue of Lata Mangeshkar

    Loading

    पुणे: विश्व शांति केंद्र (World Peace Center) और एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी (MIT World Peace University) की ओर से बद्रीनाथ धाम (Badrinath Dham) के माणा गांव में स्थापित सरस्वती मंदिर में स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की स्वर्ण-कांस्य की प्रतिमा स्थापित की जाएगी।

    यह प्रतिमा विश्वराजबाग लोणी कालभोर स्थित विश्वदर्शन देवता मंदिर में आयोजित एक स्वरसुमनांजलि अपर्ण करने वाले अभिवादन कार्यक्रम तहत क्रांति दिन यानि 9 अगस्त की सुबह सवा दस बजे बद्रीनाथ धाम के माणा स्थित सरस्वती मंदिर के लिए रवाना होगी।

    होगा ऐतिहासिक कार्यक्रम

    इस अवसर पर एक ऐतिहासिक कार्यक्रम होने जा रहा है। जिसमें वरिष्ठ संगीतकार पं. हृदयनाथ मंगेशकर, गायक पं. उपेंद्र भट, राहुल देशपांडे, गायिका साधना सरगम, आदिनाथ मंगेशकर, गायक रवींद्र यादव भाग लेंगे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। साथ ही दिवंगत कवयित्री उर्मिला विश्वनाथ कराड द्वारा लिखित अंतिम कविता को संगीतकार निखिल महामुनी के मार्गदर्शन में गायिका श्रुति देशपांडे प्रस्तुत करेंगे। यह जानकारी एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी के सलाहकार डॉ. संजय उपाध्ये ने दी।