no Water supply
File Photo

    Loading

    पुणे : कुछ जरूरी मरम्मत के कार्यों को अंजाम देने के कारण गुरुवार 21 अक्टूबर को पूरे शहर (City) में जलापूर्ति ठप्प (No Water Supply) रहेगी। इसके बाद शुक्रवार एक दिन के लिए कम दबाव से जलापूर्ति (Water Supply) होगी। नागरिकों को होने वाली असुविधा (Inconvenience) के लिए सहयोग दें, ऐसा आवाहन जलापूर्ति विभाग की ओर से किया गया है।

    इस इलाके में नहीं होगी जलापूर्ति

    शहर के पर्वती जलकेंद्र इसमें पद्मावती, पर्वती, इंदिरा नगर समेत शहर के सभी पेठ इलाके, राजेंद्र नगर, लोकमान्य नगर, डेक्कन, शिवाजी नगर, स्वारगेट, मुकुंद नगर, पर्वती गांव, सहकार नगर, सातारा रोड, पद्मावती, बिबवेवाड़ी, तलजाई, कात्रज, धनकवड़ी, इंदिरा नगर, कर्वे रोड, एरंडवणे, कोथरुड, डहाणुकर कालोनी, कर्वेनगर, लॉ कॉलेज रोड, सेमीनरी जोन के मिठा नगर, शिवनेरी नगर, भाग्योदय नगर, ज्ञानेश्वर नगर, साईबाबा नगर, कोंढवा खुर्द इन इलाकों का समावेश है। वडगांव जलकेंद्र पर निर्भर हिंगणे, आनंद नगर, वडगांव, धायरी, आंबेगांव पठार, दत्त नगर, धनकवड़ी, कात्रज, भारती विद्यापीठ परिसर में भी जलापूर्ति नहीं होगी। इसके अलावा चतु:शृंगी, औंध, बोपोड़ी, पाषाण, बाणेर, रेंज हिल्स, बावधन, चांदनी चौक, रामबाग कालोनी, भुसारी कालोनी, पुणे विश्वविद्यालय परिसर, वारजे मालवाड़ी, सुस, सुतारवाड़ी परिसर में जलापूर्ति बाधित रहेगी। कैम्प जलकेंद्र पर निर्भर पुणे स्टेशन, कोरेगांव पार्क, ताड़ीवाला रोड, रेसकोर्स, वानवड़ी, हडपसर, महंमद वाड़ी, मुंढवा, चंदन नगर, खराड़ी, सोलापुर रोड़ पर भी जलापूर्ति नहीं हो पाएगी।