water supply
प्रतिकात्मक तस्वीर

    Loading

    पुणे: पुणे महानगरपालिका (Pune Municipal Corporation) के जलापूर्ति विभाग (Water Supply Department) द्वारा विभिन्न जल स्टेशनों और पंपिंग स्टेशनों के रखरखाव और मरम्मत कार्य किया जाएगा। इसके चलते गुरुवार को शहर की जलापूर्ति बंद (No Water Supply) रहेगी। पर्वती जल केंद्र पंपिंग, एसएनडीटी, वारजे जलकेंद्र, न्यू और ओल्ड होलकर जल केंद्र के विद्युत, पंपिंग और स्थापत्य कार्यों का मरम्मत कार्य किया जाएगा। 

     इसके चलते गुरुवार को पानी की आपूर्ति बंद रहेगी और शुक्रवार को पानी की सप्लाई कम दबाव से होगी, ऐसी जानकारी पुणे महानगरपालिका (पीएमसी) के जलापूर्ति विभाग ने दी।

    इन क्षेत्रों में नहीं आएगा पानी

     नया और पुराना होल्कर वाटर स्टेशन पम्पिंग एरिया: विद्यानगर, टिंगरे नगर, कलस, धानोरी, लोहगांव, मुला रोड, खड़की, एमईएस, एचई फैक्ट्री, हरिगंगा सोसाइटी आदि परिसर।

    चतुश्रृंगी/एसएनडीटी/वारजे जल केन्द्र परिसर: पाषाण, औंध, बोपोडी, खड़की, चतुरृंगी परिसर, गोखले नगर, जनवाड़ी, रेंज हिल्स, बावधन, बानेर, चांदनी चौक, किष्किंधा नगर, रामबाग कॉलोनी, लेफ्ट राइट भुसारी कॉलोनी, धनंजय सोसाइटी, एकलव्य कॉलेज कैंपस, महात्मा सोसायटी, गुरु गणेशनगर, पुणे यूनिवर्सिटी कैंपस, वारजे हाईवे परिसर, वारजे मालवाड़ी, रामनगर, अहिरेगांव, पॉपुलर नगर, अतुल नगर, शाहू कॉलोनी, वारजे जलशुद्धीकरण क्षेत्र, औंध बावधन, सूस, सुतारवाडी, भुगाव रोड आदि परिसर।

    पर्वती जल केन्द्र क्षेत्र: शहर में सभी पेठों का क्षेत्र, दत्तवाडी, लोकमान्य नगर, डेक्कन, शिवाजीनगर, स्वारगेट, पर्वती दर्शन, मुकुंद नगर, पर्वती गांव, सहकार नगर, सातारा रोड क्षेत्र, पद्मावती, बिबवेवाड़ी , इंदिरानगर, कर्वे रोड से एस। एनडीटी परिसर, एरंडवणा, संपूर्ण कोथरुड, डहाणूकर कॉलनी, कर्वे नगर, लॉ कॉलेज रोड, सेमिनरी जोन पर मीठा नगर, शिवनेरी नगर, भाग्योदय नगर, ज्ञानेश्वर नगर, साईबाबा नगर, सर्वे नंबर 42,46 (कोंढवा खुर्द), पर्वती टैंकर फिलिंग केंद्र , पद्मावती टैंकर फिलिंग सेंटर आदि।