Water Crisis, Water Supply
File

    Loading

    पुणे: गुरुवार को वारजे वाटर सेंटर (Warje Water Centre) मुख्य पाइपलाइन पर फ्लो मीटर लगाने की योजना बना रहा है। जो कोथरुड में गांधी भवन टैंक और बावधन इलाके में चांदनी चौक टैंक (Chandni Chowk Tank) में पानी की आपूर्ति करता है। शुक्रवार को सुबह लो प्रेशर से जलापूर्ति शुरू हो जाएगी। 

    पुणे महानगरपालिका (PMC) जल आपूर्ति विभाग के मुख्य अभियंता अनिरुद्ध पावस्कर ने कहा कि गुरुवार को कुछ इलाकों में पानी की आपूर्ति नहीं होगी। सभी नागरिकों से पानी को इकठ्ठा कर रखने के लिए और पीएमसी को सहयोग करने का अनुरोध किया गया हैं। 

    ये इलाके रहेंगे प्रभावित

    महात्मा सोसायटी इलाका, भुजबल टाउनशिप, एकलव्य कॉलेज इलाका, कुमार इलाका, गणंजय सोसायटी, रोहन गार्डन इलाका, कोथरूड वार्ड कार्यालय इलाका, अथर्व वेद, कंचन गंगा, अलकनंदा, शिवप्रभा मंत्री पार्क-1, आरोह सोसाइटी, श्रावणधारा स्लम, सहजानंद, शांतिवन गांधी मेमोरियल, किर्लोस्कर डीजल कंपनी, लक्ष्मी नगर स्लम, प्रमेतेश सोसाइटी, डीपी रोड। 

    बावधन के इन इलाकों में बाधित रहेगी जलापूर्ति 

    बावधन गावठन, बावधन खुर्द, बावधन बुद्रुक, वैदेही एन्क्लेव सोसायटी, विद्या नगर और पाषाण रोड पर बाएं, दाएं के इलाके।