Pune Traffic

    Loading

    पुणे: दिन के शुरू होते ही ट्रैफिक जाम का सामना करने वाले पुणे में अब रात में ट्रैफिक जाम लगने लगा है। शहर के 24 भागों में रात एक बजे तक ट्रैफिक जाम लगने की जानकारी ट्रैफिक पुलिस द्वारा किए गए इंस्पेक्शन में सामने आया है। इस इंस्पेक्शन के बाद अब पुलिस की तरफ से इन जगहों पर रात एक बजे तक ट्रैफिक पुलिस ट्रैफिक नियमों का पालन कराते नजर आते है। पुणे शहर पुलिस कमिश्नर के आदेश के बाद यह इंस्पेक्शन किया गया था।  इसके अनुसार तीन शिफ्ट में ट्रैफिक पुलिस का कामकाज शुरू हो गया है। 

    अपराध की तरह पुणे का ट्रैफिक जाम दिन प्रतिदिन भयंकर रुप धारण करता जा रहा है।  पुणेकर किसी तरह इंतजार कर आगे बढ़ते हैं, लेकिन यह समस्या खत्म नहीं होती है। ट्रैफिक जाम का सामना करने वाले पुणेकरों से ही ट्रैफिक पुलिस वर्ष में करोड़ों रुपए का दंड वसूल करती है, लेकिन वास्तविकता यही है कि पुणेकरों को ट्रैफिक जाम से छुटकारा नहीं मिल रहा है। 

    24 जगहों को चिन्हित किया गया

    इससे पूर्व पिछले दिनों में ट्रैफिक पुलिस के गैरजिम्मेदारी कामकाज की काफी चर्चा होती थी।  पुलिस कमिश्नर और ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने इसे गंभीरता से लेते हुए ट्रैफिक पुलिस की सड़क की कार्रवाई पर रोक लगा दिया।  ट्रैफिक विभाग में उम्मीद के मुताबिक, बदलाव करने की शुरुआत की गई।  आयुक्त ने तीन शिफ्ट में काम करने की योजना बनाने का आदेश दिया था।  इसके अनुसार ट्रैफिक विभाग ने शहर में मध्य रात्रि तक भीड़भाड़ वाली जगहों का निरीक्षण किया।  इस निरीक्षण में 24 जगहों को चिन्हित किया गया। इनमें मुंढवा, हड़पसर, कोंढवा, वानवड़ी, बंडगार्डन, डेक्कन, विश्रामबाग के साथ शहर के अधिकांश परिसर में ट्रैफिक जाम लगता है।  इसके अनुसार अब ट्रैफिक को नियंत्रित किया जा रहा है।  इसके लिए ट्रैफिक पुलिस तीन शिफ्ट में काम कर रही है।  लेकिन कर्मचारियों की कमी के कारण इसमें अड़चन पैदा हो रही है। 

    तीन शिफ्ट में कामकाज

    ट्रैफिक पुलिस पहले दो शिफ्ट में काम करती थी। नई योजना के अनुसार तीन शिफ्ट में कामकाज शुरू किया है।  इसके अनुसार सुबह 7 से दोपहर 2 बजे तक, सुबह 8 से रात 9 बजे (जनरल शिफ्ट) और शाम 5 बजे से रात 1 बजे तक ट्रैफिक पुलिस ट्रैफिक को नियंत्रित करेगी। 

    यह ट्रैफिक जाम आखिर खत्म कैसे होगा

    जानकारों का कहना है कि शहर की आबादी और वाहनों की बढ़ती संख्या के मुताबिक सुविधाएं नहीं है।  इसलिए ट्रैफिक जाम से मुक्ति नहीं मिल रही है। इन सबके बीच शहर में चल रहे कार्यों की वजह से कई बार सड़क की खुदाई के कारण बेरीकेड लगाए जाते है।  इसकी वजह से भी ट्रैफिक जाम लगता है। 

    ट्रैफिक जाम वाली जगह

    • मुंढवा- एबीसी फार्म चौक
    • हडपसर- गाडीतल चौक व रविदर्शन चौक
    • कोंढवा- लुल्लानगर चौक
    • वानवडी- मम्मादेवी चौक
    • बंडगार्डन- शाहिर अमर शेख चौक और मालधक्का चौक
    • लोणीकंद- केसनंद फाटा और आव्हालवाडी फाटा
    • कोरेगांव पार्क- लेन नंबर 7
    • विमानतल- खराडी बायपास चौक और विमानतल चौक
    • खडकी- बोपोडी चौक व वाकडेवाडी बस स्टैंड
    • शिवाजीनगर- शिमला चौक
    • चतु:श्रृंगी- विद्यापीठ चौक
    • डेक्कन- खंडोजीबाब चौक व गुडलक चौक
    • वारजे- मुंबई कैची
    • दत्तवाडी- सिंहगड रोड जंक्शन
    • सिंहगढ़ रोड- नवले ब्रीज चौक
    • भारती विद्यापीठ- कात्रज नाका चौक और कात्रज बायपास चौक
    • विश्रामबाग- टिलक चौक