ARREST
प्रतिकात्मक तस्वीर

    Loading

    पुणे: शहर में अवैध साहूकारों (Moneylenders) पर लगाम लगाने में पुणे पुलिस (Pune Police) जुटी है। एंटी एक्सटॉर्शन स्क्वाड-2 ने दो कार्रवाई में हडपसर (Hadapsar) के दो साहूकारों को गिरफ्तार (Arrested) किया है। 15 और 8 फीसदी ब्याज पर पैसे देकर डबल पैसे लेने के बाद भी दोनों लोगों को धमकाते थे। पहले मामले में जहीर जुल्फिकार सय्यद (44) नामक साहूकार को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में 44 वर्षीय व्यक्ति ने हडपसर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है।

    शिकायतकर्ताओं को पैसे की दिक्कत थी इसलिए उन्होंने 8 और 15 फीसदी ब्याज पर 5 लाख रुपए लिए थे। इसके बदले जहीर हर महीने 40 हजार रुपए वसूल रहा था। अगस्त 2020 से अगस्त 2022 के दो महीने में उसने 10 लाख 48 हजार रुपए वसूल किए थे, लेकिन इसके बावजूद वह 3 लाख 48 हजार रुपए मांग रहा था। 

    पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी

    पैसे नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी दी गई थी। इसके बाद शिकायतकर्ता ने क्राइम ब्रांच के एंटी एक्सटॉर्शन स्क्वाड-2 से शिकायत की थी। इसकी जांच पुलिस इंस्पेक्टर बालाजी पांढरे और उनकी टीम कर रही थी। पूछताछ के बाद पुलिस सब इंस्पेक्टर मोहनदास जाधव, अमोल पिलाणे और उनकी टीम ने गिरफ्तार कर लिया।

    15 फीसदी से ब्याज वसूल रहा था

    दूसरे मामले में कासिब कदीर कुरैशी (33) नामक साहूकार को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में 24 वर्षीय युवक ने हडपसर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। युवक ने कासिब से दिसंबर 2020 में साढ़े छह लाख रुपए ब्याज पर लिया था। कासिब ने 15 फीसदी ब्याज पर ये पैसे दिए थे। फरवरी तक युवक ने ब्याज के रुपए में 11 लाख 50 हजार रुपए वापस किए, लेकिन इसके बावजूद कासिब उससे 1 लाख 70 हजार रुपए मांग रहा था। इसे लेकर शिकायत दर्ज किए जाने के बाद पुलिस इंस्पेक्टर बालाजी पांढरे, सब इंस्पेक्टर मोहनदास जाधव, कर्मचारी अमोल पिलाणे, प्रदीप शितोले, शैलेश सुर्वे और उनकी टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।