
पिंपरी. लोगों में अपनी पैठ बनाने और अपनी दहशत फैलाने के लिए आपराधिक प्रवृत्ति के लोग सोशल मीडिया (Social Media) के प्लेटफार्म को जोर-शोर में इस्तेमाल कर रहे हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर ‘भाईगिरी’ करनेवालों पर पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस (Pimpri-Chinchwad Police) के एंटी गुंडा स्क्वाड की पैनी नजर है।
इस स्क्वाड ने रावण साम्राज्य नामक गैंग के नाम पर सोशल मीडिया पर कोयता के साथ अपनी तस्वीर (Photos) अपलोड करनेवाले एक युवक पर शिकंजा कसा है और उसे गिरफ्तार किया है।
आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज
एंटी गुंडा स्क्वाड के सहायक पुलिस निरीक्षक हरीश माने ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम स्वप्नील उर्फ युवराज सुरेश गायकवाड (23) है। उसने हाथ में कोयता लेकर निकाली गई अपनी फ़ोटो को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपलोड की थी। उसकी फोटोज पर पुलिस की नजर पड़ी और उसे हिरासत में लिया गया। उसके खिलाफ निगड़ी पुलिस थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। यह आरोपी रावण साम्राज्य गैंग के नाम से दहशत फैला रहा था, यह भी सामने आया है।