Water problem of 41 villages of drought area will be solved, the plan got approval
File

    Loading

    पुणे: पुणे महानगरपालिका (पीएमसी) में शामिल 34 गांवों में वाटर सप्लाई (Water Supply) के लिए पीएमसी (PMC) ने कदम उठाने की शुरुआत की है। 30 जून तक इन गांवों (Villages) में वाटर सप्लाई योजना की विस्तृत डीपीआर (DPR)महानगरपालिका को प्राप्त होगी। इसमें सबसे पहले सूस, म्हालुंगे और बालेवाडी इन तीन गांवों में सीधे पाइपलाइन से वाटर सप्लाई (Pipeline Water Supply) करने की योजना है।

    पीएमसी में शामिल गांवों द्वारा वाटर सप्लाई नहीं किए जाने की वजह से इसके खिलाफ हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई। इसके तहत कोर्ट ने आदेश देते हुए कहा था कि जब तक वाटर सप्लाई योजना पूरी नहीं होती है तब तक इन गांवों को पीएमसी टैंकर से वाटर सप्लाई करें। इसके बाद पीएमसी ने इन गांवों को पानी देने के लिए योजना पर काम शुरू किया है। यह जानकारी पीएमसी कमिश्नर विक्रम कुमार ने दी है। 

     ये 34 गांव शहर के चारों तरफ हैं

    पीएमसी ने गांवों की संख्या और मौजूदा पानी की स्थिति को ध्यान में रखते हुए उस पर डीपीआर तैयार करने का काम शुरू किया है। ये 34 गांव शहर के चारों तरफ हैं। इसलिए तीन से चार गांवों का एक गुट तैयार कर इसके अनुसार अलग से इसका प्लान तैयार किया जा रहा है।