
मुंबई: राज्य में लाउडस्पीकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने कहा कि, कल से (बुधवार से) जहां भी अजान सुनाई दे, तो लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाएं।
राज ठाकरे ने अधिकारिक ट्विटर पर लिखा, ‘देश के तमाम हिंदू भाइयों से मेरी विनती है कि कल यानी 4 मई के दिन जहां-जहां लाउडस्पीकर पर अजान दी जाती है, वहां आप लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा लगाएं और लाउडस्पीकर से क्या तकलीफ होती है यह उन्हें भी समझने दें। ‘
सभी को आवाहन pic.twitter.com/9yZyxkiSt3
— Raj Thackeray (@RajThackeray) May 3, 2022
उन्होंने अपने तीन पन्नों के पत्र में लिखा, ‘हमें देश की क़ानून व्यवस्था बिगाड़नी नहीं है। देश में हम दंगे भी नहीं चाहते हैं। लेकिन अगर आप धर्म के लिए जिद्दीपन नहीं छोड़ेंगे तो, हम भी हमारी ज़िद्द नहीं छोड़ेंगे।’
उन्होंने पुलिस से विनती करते हुए लिखा, ‘कानून व्यवस्था रखने की जिम्मेदारी जिन पुलिस अधिकारियों पर है उन से मेरी हाथ जोड़कर विनती है कि देश में, राज्य में कानून का राज है, यह उन्हें दिखा देना चाहिए उन्हें अनधिकृत मस्जिद, अनधिकृत लाउडस्पीकर, रास्ते पर होने वाले नमाज पठन के लिए जिम्मेदार लोगों को अपनी पुलिस की वर्दी का खौफ दिखाना चाहिये। ‘
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर बोला हमला
राज ठाकरे ने उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुए लिखा, ‘महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री से हम विनती करते हैं कि स्वर्गीय हिंदू हृदय सम्राट शिवसेना प्रमुख श्री बाला साहब ठाकरे ने कई साल पहले लाउडस्पीकर बंद होने ही चाहिए यह बताया था, लेकिन क्या यह आप सुनेंगे? या आप को सत्ता की कुर्सी पर बिठाने वाले सहूलियत मुताबिक धर्मनिरपेक्ष शरद पवार साहब की सुनेंगे। इसका फैसला महाराष्ट्र की जनता के सामने एक बार हो जाना चाहिए।’
अभी नहीं तो कभी नहीं
उन्होंने लिखा कि, ‘देश में इतनी जेलें नहीं है कि देश के तमाम हिंदुओं को इन जेल की सलाखों के पीछे सरकार रख सके और यह सरकार के लिए संभव भी नहीं होगा। यह बात भी सभी सरकारों को ध्यान में रखनी चाहिए। मेरा तमाम हिंदू भाइयों बहनों और माताओं से यही कहना है कि लाउडस्पीकर हटाने के लिए सभी राजनीतिक दलो की बेड़ियाँ तोड़कर एक हो। अभी नहीं तो कभी नहीं। ‘