शिवसेना विधायक कैलाश पाटिल पर भड़के बागी, तानाजी सावंत बोले- मातोश्री की हमदर्दी हासिल करने का प्रयास

    Loading

    मुंबई: शिवसेना के बागी और उद्धव ठाकरे समर्थक विधायकों के बीच वॉर-पलटवार का दौर शुरू है। उस्मानाबाद से विधायक कैलाश पाटिल के शिंदे पर आरोप लगाया कि, हम फंस गए और सूरत ले गए, मैं एक किलोमीटर चलकर वहां से भाग गया। हम शिवसेना को नहीं छोड़ेंगे जिसने हमें विधायक बनाया है। पाटिल के इस आरोप पर बागी विधायक भड़क गए हैं। तानाजी सावंत ने कैलाश के बयान पर पलटवार किया  और कहा कि, “वह मातोश्री की हमदर्दी हासिल करने के लिए यह सब बोल रहे हैं।”

    सावंत ने गुवाहाटी से वीडियो जारी करते हुए कहा, “विधायक कैलाश पाटिल कहानियां गढ़कर ‘मातोश्री’ (उद्धव ठाकरे) की हमदर्दी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। वह मीडिया के सामने झूठ बोल रहे हैं। हमने उनके सूरत से मुंबई लौटने की व्यवस्था की थी। एकनाथ शिंदे ने किसी विधायक को अपने साथ आने के लिए मजबूर नहीं किया।”