
नई दिल्ली/मुंबई. जहाँ एक तरफ आज महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे शहर के पुलिस आयुक्तालय की वेबसाइट (Thane Police Website) मंगलवार को कथित तौर पर हैक कर ली गई और उस पर भारत सरकार के लिए एक संदेश आने लगा जिस पर ‘‘दुनिया भर के मुसलमानों” से माफी मांगने की मांग की गई है। वहीं मामले पर आज महाराष्ट्र साइबर सेल के ADG मधुकर पांडे ने बताया कि, सांप्रदायिक तनाव के कारण, कई साइबर हैकरों ने देश में कई वेबसाइटों को हैक किया है।
गौरतलब है कि, आज महाराष्ट्र साइबर सेल के एडीजी मधुकर पांडे ने कहा कि, देश में चल रहे सांप्रदायिक तनाव के कारण, कई बार साइबर हैकरों ने देश में कई वेबसाइटों को हैक किया है। वहीं इस मामले में 2 देशों मलेशिया और इंडोनेशिया के नाम सामने आ रहे हैं। फिलहाल यह गिरोह भारत में सक्रिय है या नहीं, इस बारे में हमें कोई जानकारी नहीं मिली है।”
We have restored several websites, and many more are yet to be done. More than 70 websites have been attacked, of which 3 are govt ones followed by private university websites. Hacked websites are more than 500: Maharashtra Cyber Cell ADG Madhukar Pandey https://t.co/YtnFl1Tp9F pic.twitter.com/Wwo1i1ZxWx
— ANI (@ANI) June 14, 2022
वहीं उन्होंने आगे कहा कि, “हमने कई वेबसाइटों को फिर से रिकवर और सिक्योर कर लिया गया है और बहुत कुछ को अभी सिक्योर किया जाना बाकी है। इस साइबर हमले में 70 से अधिक वेबसाइटों पर आज साइबर अटैक हुआ है, जिनमें से 3 सरकारी हैं और उसके बाद कुछ निजी विश्वविद्यालय की वेबसाइटें हैं। इस प्रकार देखा जाए तो आज 500 से ज्यादा वेबसाइट्स हैक की गई हैं।”
Due to ongoing communal tensions in country, many cyber hackers have united & hacked many websites in country. Names of 2 countries Malaysia & Indonesia are surfacing. We’ve not got any information about whether this gang is operating in India or not: Maharashtra Cyber cell ADG pic.twitter.com/Dwcw2CvST6
— ANI (@ANI) June 14, 2022
गौरतलब है कि आज ठाणे के पुलिस आयुक्तालय की वेबसाइट खोलने पर स्क्रीन पर ‘भारत सरकार के लिए’ संदेश में लिखा था, “बार-बार आप इस्लामी धर्म को लेकर समस्या खड़ी कर रहे हैं… जल्दी दुनियाभर के मुसलमानों से माफी मांगें। हमारे पैगंबर के अपमान को हम बर्दाशत नहीं करेंगे।” फिलहाल मामले की जांच जारी है।