thane-website-hack
Pic: ANI

    Loading

    नई दिल्ली/मुंबई. जहाँ एक तरफ आज महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे शहर के पुलिस आयुक्तालय की वेबसाइट (Thane Police Website) मंगलवार को कथित तौर पर हैक कर ली गई और उस पर भारत सरकार के लिए एक संदेश आने लगा जिस पर ‘‘दुनिया भर के मुसलमानों” से माफी मांगने की मांग की गई है। वहीं मामले पर आज  महाराष्ट्र साइबर सेल के ADG मधुकर पांडे ने बताया कि, सांप्रदायिक तनाव के कारण, कई साइबर हैकरों ने देश में कई वेबसाइटों को हैक किया है।  

    गौरतलब है कि, आज महाराष्ट्र साइबर सेल के एडीजी मधुकर पांडे ने कहा कि, देश में चल रहे सांप्रदायिक तनाव के कारण, कई बार साइबर हैकरों ने देश में कई वेबसाइटों को हैक किया है। वहीं इस मामले में 2 देशों मलेशिया और इंडोनेशिया के नाम सामने आ रहे हैं। फिलहाल यह गिरोह भारत में सक्रिय है या नहीं, इस बारे में हमें कोई जानकारी नहीं मिली है।”

    वहीं उन्होंने आगे कहा कि, “हमने कई वेबसाइटों को फिर से रिकवर और सिक्योर कर लिया गया है और बहुत कुछ को अभी सिक्योर किया जाना बाकी है। इस साइबर हमले में 70 से अधिक वेबसाइटों पर आज साइबर अटैक हुआ है, जिनमें से 3 सरकारी हैं और उसके बाद कुछ निजी विश्वविद्यालय की वेबसाइटें हैं। इस प्रकार देखा जाए तो आज 500 से ज्यादा वेबसाइट्स हैक की गई हैं।”

     गौरतलब है कि आज ठाणे के पुलिस आयुक्तालय की वेबसाइट खोलने पर स्क्रीन पर ‘भारत सरकार के लिए’ संदेश में लिखा था, “बार-बार आप इस्लामी धर्म को लेकर समस्या खड़ी कर रहे हैं… जल्दी दुनियाभर के मुसलमानों से माफी मांगें। हमारे पैगंबर के अपमान को हम बर्दाशत नहीं करेंगे।” फिलहाल मामले की जांच जारी है।