Namdeo Jadhav, Sharad Pawar Supporters

Loading

पुणे. महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (रांकापा) प्रमुख शरद पवार गुट (Sharad Pawar Faction) के कार्यकर्ताओं ने मशहूर वक्ता नामदेव जाधव (Namdeo Jadhav) के चेहरे पर कालिख पोत दी। दरअसल, मीडिया से बात करते समय अचानक पवार समर्थकों ने नामदेव जाधव के चेहरे पर कालिख पोत दी। इस समय पुलिस नामदेव जाधव को बचाकर मौके से ले गई।

पवार के समर्थकों ने नामदेव जाधव के चेहरे पर कालिख पोतते हुए पवार के समर्थन में जोरदार नारे लगाए। जाधव को कालिख पोतने में पवार ग्रुप की महिला कार्यकर्ता भी शामिल थीं।

जाधव ने प्रकशित किया था शरद पवार का फर्जी जाति प्रमाणपत्र

गौरतलब है कि नामदेव जाधव ने शरद पवार का फर्जी जाति प्रमाणपत्र प्रकाशित किया था। साथ ही पवार पर कई गंभीर आरोप भी लगाए गए थे। जिससे नाराज पवार समर्थकों ने ये कदम उठाया।

नामदेव जाधव का कार्यक्रम रद्द

नामदेव जाधव कई दिनों से पवार के खिलाफ बोल रहे थे। जिसके विरोध में पवार के समर्थकों ने भंडारकर ओरिएंटल रिसर्च इंस्टीट्यूट (बीओआरआई) में नामदेव जाधव के कार्यक्रम का विरोध किया। एनसीपी कार्यकर्ताओं ने जाधव को परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी थी। जिसके परिणामस्वरूप भंडारकर इंस्टीट्यूट ने किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए नामदेव जाधव का कार्यक्रम रद्द कर दिया। हालांकि, नवी पेठ में एनसीपी के कार्यकर्ताओं ने नामदेव जाधव के चेहरे पर कालिख पोत दी।