
मुंबई एयरपोर्ट से घर के लिए निलीं दीपिका पादुकोण, रणवीर और दीपिका कुछ देर पहले ही गोवा से मुंबई पहुंचे हैं
मुंबई एयरपोर्ट से घर के लिए निलीं दीपिका पादुकोण। रणवीर सिंह और दीपिका कुछ देर पहले ही गोवा से मुंबई पहुंचे हैं।
हैदराबाद से मुंबई पहुंचीं अभिनेत्री राकुलप्रीत सिंह
हैदराबाद से मुंबई पहुंचीं अभिनेत्री राकुलप्रीत सिंह। एनसीबी ने कल पूछताछ के लिए रकुल को बुलाया है।
दीपिका और रणवीर सिंह गोवा से मुंबई लिए निकले। अभी गोवा एयरपोर्ट पर हैं रणवीर और दीपिका
दीपिका और रणवीर सिंह गोवा से मुंबई लिए निकले। अभी गोवा एयरपोर्ट पर हैं रणवीर और दीपिका
The #Padmavat heroine boarded a Private aircraft to Mumbai from #Goa on Thursday evening pic.twitter.com/Ws1o7yDTqw
— Herald Goa (@oheraldogoa) September 24, 2020
रकुलप्रीत सिंह और करिश्मा प्रकाश से कल होगी पूछताछ- एनसीबी
एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह से कल एनसीबी पूछताछ करेगी। रकुल को एनसीबी ने आज समन दिया है। एनसीबी ने करिश्मा को भी कल पूछताछ के लिए बुलाया है। करिश्मा के साथ दीपिका पादुकोण की चैट्स सामने आयीं हैं जिसमें हैश को लेकर बातचीत की गई है।
दीपिका पादुकोण से शनिवार को होगी पूछताछ -एनसीबी
एनसीबी ने कहा, दीपिका पादुकोण ने एनसीबी के समन मिलने की बात को लेकर एक्नॉलेजमेंट भेजा। दीपिका ने शनिवार को जांच के पहुंचने की बात एनसीबी से कही है। दीपिका से कल होनेवाली थी पूछताछ। अब दीपिका से शनिवार को होगी पूछताछ।
सिमोन खम्बाटा और श्रुति मोदी का बयान दर्ज किया गया - एनसीबी
सिमोन खम्बाटा और श्रुति मोदी का बयान दर्ज किया गया - एनसीबी
अपने बांद्रा स्तिथ घर पहुंचीं सारा अली खान
अपने बांद्रा स्तिथ घर पहुंचीं सारा अली खान। गोवा से दोपहर को मुंबई के लिए हुईं थीं रवाना। सारा से एनसीबी करेगी 26 सितंबर को पूछताछ। एनसीबी ने कल सारा को भेजा था समन
Sara Ali Khan recahed her residence in Bandra from Goa#SaraAliKhan #NCB #BollywoodCleanup #BollywoodDrugList #SushantSinghRajput pic.twitter.com/t26gBgMqBT
— NavaBharat (@enavabharat) September 24, 2020
रिया और शोविक चक्रवर्ती की ज़मानत पर सुनवाई टली।
रिया और शोविक चक्रवर्ती की ज़मानत पर सुनवाई टली। बॉम्बे हाईकोर्ट में 29 सितंबर तक सुनवाई टली।
सारा अली खान मुंबई पहुंचीं
सारा अली खान मुंबई पहुंचीं। गोवा से मुंबई एयरपोर्ट पहुंचीं सारा अली खान। 26 सितंबर एनसीबी करेगी सारा से पूछताछ
एनसीबी को दीपिका पादुकोण का लेटर मिला
एनसीबी को दीपिका पादुकोण का लेटर मिला। जांच के लिए कल एनसीबी ऑफिस पहुचेंगी दीपिका। पूछताछ में शामिल होने को लेकर एनसीबी को भेजा लेटर। गोवा से मुंबई के लिए रवाना हो चुकीं हैं दीपिका
मुंबई. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस में अब मादक प्रदार्थ या ड्रग्स का एंगल आने के बाद कई बड़े सितारों पर NCB का कहर बरपने वाला है। जहाँ अभिनेत्री रिया (Rhea Chakraborty) ने पूछताछ के दौरान अपनी समकालीन अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह (Rakul Preet Singh), सारा खान (Sara Ali Khan) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) का नाम लिया था।
वहीं आज NCB ने आज रकुलप्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और सिमोन खंबाटा (Simone Khambata) को पूछताछ के लिए बुलाया है. NCB अपने सवालों की लिस्ट लेकर तैयार खड़ी है। देखना है कि आज रकुल-सिमोन से पूछताछ के दौरान क्या क्या नए खुलासे होते हैं. वहीं आने वाले दिनों में दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान भी इस कतार में शामिल होने वाली हैं।
बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मौत के मामले में जांच के दौरान सामने आए ड्रग्स (Drugs) कनेक्शन में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने बुधवार को फिल्म प्रोड्यूसर मधु मंटेना (Madhu Mantena) को पूछताछ के लिए बुलाया था । वहीं बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन को लेकर ऐक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के बाद सारा अली खान (Sara Ali Khan), राकुलप्रीत सिंह (Rakulpreet Singh) और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का नाम सामने आया है।