Sword
प्रतीकात्मक तस्वीर

    Loading

    ठाणे: महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे जिले (Thane District) में एक समारोह के दौरान कथित तौर पर तलवारें लहराने के आरोप में पुलिस ने दो बिल्डरों (Two Builders)समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। आरोपियों में जन्मदिन की पार्टी (Birthday Party) के दौरान केक काटकर तलवार लहराई थी। जिसका वीडियो वायरल हुआ था।  

    शहर की पुलिस ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा कि तीन दिसंबर को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक व्यक्ति तलवार से अपने जन्मदिन का केक काट रहा था और तीन अन्य भी तलवार लिए हुए थे। इसके बाद शील-डायघर पुलिस ने इसकी जांच की और शस्त्र अधिनियम तथा भारतीय दंड संहिता के संबंधित प्रावधानों के तहत तीन अलग-अलग अपराध दर्ज किए। 

    विज्ञप्ति में कहा गया है कि पुलिस जांच दल ने विभिन्न सूचनाओं पर काम किया और सोमवार को चारों को तलवारें रखने के मामले में गिरफ्तार किया। पुलिस ने कहा कि आरोपियों में 35 और 40 साल के दो बिल्डर, एक 38 वर्षीय ऑटो-रिक्शा चालक और 23 वर्षीय एक स्थानीय निवासी शामिल हैं। एजेंसी